शपथ ग्रहण से पहले मोदी ने बापू-अटल को किया नमन, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की
NewDelhi : प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. […]
NewDelhi : प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता राजनाथ सिंह शपथ ग्रहण समारोह से पहले ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/02SWCsMqa6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
बता दें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. साथ ही मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलायेंगी. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू शामिल होंगे. इसके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी शपथ ग्रहण समारोहा में शिरकत कर सकते हैं.
मंत्री बनने वाले सांसद पीएम आवास पर लेंगे चाय की चुस्की
इधर नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले अपने नये मंत्रियों से पीएम आवास चाय पर बुलाया है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के साथ जो सांसद मंत्रिपरिषद की शपथ लेंगे, उनको कॉल आ गया है. इस बार मोदी के कैबिनेट में बीजेपी से राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डॉ महेश शर्मा, अनिल बलूनी, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, रूड़ी, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह और अनूप बाल्मिकी शामिल हो सकते हैं. वहीं सहयोगी दलों से जयंत चौधरी, संजय झा, देवेश चंद ठाकुर, रविन्द्रन, चिराग पासवान, कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू, प्रफुल्ल पटेल, चंद्र प्रकाश चौधरी और अनुप्रिया पटेल कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं.
What's Your Reaction?