ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस-नक्सल एनकाउंटर, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर…

Raipur : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से पुलिस-नक्सल एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को मार गिराये जाने की खबर आयी है. कहा जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 36 घंटे से मुठभेड़ जारी है.  मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर हुई है. पुलिस […]

Jan 21, 2025 - 17:30
 0  1
ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस-नक्सल एनकाउंटर,  एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर…

Raipur : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से पुलिस-नक्सल एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को मार गिराये जाने की खबर आयी है. कहा जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 36 घंटे से मुठभेड़ जारी है.  मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए हैं. इतनी बड़ी सूचना पाकर ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों के पहुंचते ही नक्सलियों के साथ उनकी भिड़ंत हो गयी.

1 करोड़ का  इनामी नक्सली उड़ीसा स्टेट का चीफ जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया

मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. संख्या बढ़ भी सकती हैं. सूत्रों के अनुसार 1 करोड़ के इनामी नक्सली उड़ीसा स्टेट का चीफ जयराम उर्फ चलपती भी मारे गये नक्सलियों ने शामिल है. साथ ही इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू के भी मारे गये हैं.ओडिशा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता करार दिया है. घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किये जाने की सूचना मिली है.

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सुरक्षा टीमों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया

सूत्रों के अनुसार भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर कल सुबह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सुरक्षा टीमों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया. एनकाउंटर में लगातार गोलियों की गूंज सुनाई देती रही.कल सोमवार को महिला और पुरुष नक्सली के दो शव पुलिस को मिले थे. इसके बाद रातभर मुठभेड़ चली. इसमें और 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इनमें कई महिला नक्सली भी शामिल हो सकती हैं. संयुक्त ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow