कैथोलिक महिला संघ की आम सभा : महिलाएं परिवार,समाज और कलीसियासेवा में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं
Ranchi : हुलहुंडू पल्ली में आज रविवार को उलीहातू विकारियट कैथोलिक महिला संघ की 16 वीं आमसभा का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय कलीसिया में माताएं बीते दिनों की शक्ति, आज की योद्धा और कल की आशा…था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्माध्यक्ष विसेंटआइंद थे. इस अवसर पर चर्च परिसर में मिस्सा बलिदान अर्पित किया […]
Ranchi : हुलहुंडू पल्ली में आज रविवार को उलीहातू विकारियट कैथोलिक महिला संघ की 16 वीं आमसभा का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय कलीसिया में माताएं बीते दिनों की शक्ति, आज की योद्धा और कल की आशा…था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्माध्यक्ष विसेंटआइंद थे. इस अवसर पर चर्च परिसर में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया.
महिलाओं में असीमित क्षमता है
मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं में असीमित क्षमता है. इसी कारण वे अपने परिवार, समाज और कलीसिया सेवा करने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. वे पारिवारिक जीवन में प्रेम, क्षमा और शांति के गुणों को प्राथमिकता देती है.
महिलाएं परिवार और बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायेंं
मुख्य वक्ता के रूप में सिस्टर रोशनी लकड़ा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप विश्वास में मजबूत बनें. परिवार और बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें. कलीसिया सेवा को मजबूत बनायें, ताकि परमेश्वर की योजनाओं को सफल बनाया जा सके.
मौके पर पल्ली पुरोहित फादर संजय तिर्की, उलीहातू विकारियट के डीन फादर प्रफुल्ल तिग्गा, फादर जॉर्ज लकड़ा, फ़ादर इग्नेसियस केरकेट्टा, फादर नेल्सन बारला, फ़ादर मनोज कुल्लू, फ़ादर निखिल मिंज, फादर रोशन तीडू, फादर असीम मिंज, सिस्टर मोनिका कुजूर, सिस्टर रोशनी ललिता लकड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.
What's Your Reaction?