संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने नया मीटर लगाया
आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है. Lucknow : उत्तर प्रदेश के संभल में आज मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और बिजली का नया मीटर लगाया. टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज […]
आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है.
Lucknow : उत्तर प्रदेश के संभल में आज मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और बिजली का नया मीटर लगाया. टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स सपा सांसद बर्क के घर पर और आसपास तैनात की गयी थी. भारी पुलिस फोर्स की तैनाती को लेकर एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ही पुलिस फोर्स लगाई गयी है.
BREAKING- Local SP MP from Sambhal Zia Ur Rehman Barq didnt have electricity meter at his home, now heavy force deployed to install electricity smart meter at his home in Sambhal. Was he stealing electricity too?
He shud be suspended as MP for such acts. pic.twitter.com/hoG8xgM1ZB
— Frontalforce (@FrontalForce) December 17, 2024
संभल में बिजली चोरी के मामले लगातार सामने आये हैं
बिजली चोरी के मामलों के संबंध में श्रीशचंद्र ने कहा यह तो तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बता पायेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि कि दीपा सराय क्षेत्र में बिजली चोरी की घटनाओं की जांच करने गयी विभाग की टीम को कानून व्यवस्था संबंधी परेशानी हुई थी. इसी वजह से हम लोग उनके यहां आये हैं. इस बाबत पूछे जाने पर सपा सांसद के रिश्तेदारों ने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया.
जान लें कि संभल में बिजली चोरी के मामले लगातार सामने आये हैं.
पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किये हैं
खबर है कि पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किये हैं. संभल में पुलिस-प्रशासन बिजली विभागके साथ लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए अभियान चला रहा है. दिलचस्प बात यह है कि संभल में 46 साल से बंद जो मंदिर मिला है, वह भी बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान ही मिला है. इसके आलावा आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है.
What's Your Reaction?