संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने नया मीटर लगाया

आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है. Lucknow : उत्तर प्रदेश के संभल में आज मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और बिजली का नया मीटर लगाया. टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज […]

Dec 18, 2024 - 05:30
 0  1
संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने नया मीटर लगाया

आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के संभल में आज मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और बिजली का नया मीटर लगाया. टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स सपा सांसद बर्क के घर पर और आसपास तैनात की गयी थी. भारी पुलिस फोर्स की तैनाती को लेकर एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ही पुलिस फोर्स लगाई गयी है.

संभल में बिजली चोरी के मामले लगातार सामने आये हैं

बिजली चोरी के मामलों के संबंध में श्रीशचंद्र ने कहा यह तो तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बता पायेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि कि दीपा सराय क्षेत्र में बिजली चोरी की घटनाओं की जांच करने गयी विभाग की टीम को कानून व्यवस्था संबंधी परेशानी हुई थी. इसी वजह से हम लोग उनके यहां आये हैं. इस बाबत पूछे जाने पर सपा सांसद के रिश्तेदारों ने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया.
जान लें कि संभल में बिजली चोरी के मामले लगातार सामने आये हैं.

पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किये हैं

खबर है कि पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किये हैं. संभल में पुलिस-प्रशासन बिजली विभागके साथ लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए अभियान चला रहा है. दिलचस्प बात यह है कि संभल में 46 साल से बंद जो मंदिर मिला है, वह भी बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान ही मिला है. इसके आलावा आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow