पंजाब : धान खरीद के दौरान किसानों ने तहसीलदार को बंधक बनाया, पुलिस पर हमला किया…

Bathinda : धान की खरीद और उठाव को लेकर किसानों और पंजाब सरकार के बीच टकराव जारी है. इसी बीच खबर आयी है कि धान खरीद प्रक्रिया के दौरान सोमवार को बठिंडा के रायके कलां गांव में किसान यूनियन के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि किसानों […] The post पंजाब : धान खरीद के दौरान किसानों ने तहसीलदार को बंधक बनाया, पुलिस पर हमला किया… appeared first on lagatar.in.

Nov 12, 2024 - 17:30
 0  1
पंजाब : धान खरीद के दौरान किसानों ने तहसीलदार को बंधक बनाया, पुलिस पर हमला किया…

Bathinda : धान की खरीद और उठाव को लेकर किसानों और पंजाब सरकार के बीच टकराव जारी है. इसी बीच खबर आयी है कि धान खरीद प्रक्रिया के दौरान सोमवार को बठिंडा के रायके कलां गांव में किसान यूनियन के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि किसानों ने एक इंस्पेक्टर और एक नायब तहसीलदार को बंधक बना लिया. उनके हमले में एक एएसआई घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया.

किसानों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की

जानकारी के अनुसार सोमवार को धान खरीद की प्रक्रिया जारी थी. इसी क्रम में कुछ किसानों ने आकर पुलिस पर हल्ला बोल दिया और पथराव शुरू कर दिया. साथ ही तहसीलदार व खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया. पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की.बठिंडा के डीएसपी हरबंस सिंह धालीवाल ने जो जानकारी दी कि उसके अनुसार राईके कलां गांव में धान की खरीद प्रक्रिया चल रही थी. उसी समय किसान यूनियन ने इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार का घेराव किया और उन्हें बंधक बन लिया. इस सूचना पर पुलिस पार्टी वहां पहुंची.

पुलिस ने  तहसीलदार और इंस्पेक्टर को छुड़ा लिया

पुलिस ने किसानों से अनुरोध किया कि बंधक बनाये गये हमारे अधिकारियों को जाने दिया जाये, लेकिन किसान नेता अड़ गये. पुलिस ने जब अधिकारियों छुड़ाने की कोशिश की, तो किसान यूनियन के लोगों पुलिस पर हमला कर दिया.
डीएसपी के अनुसार हमारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. हमने तहसीलदार और इंस्पेक्टर को छुड़ा लिया. एक एएसआई रैंक के अधिकारी पर लाठी, कृपाण और चाकू से हमला किया गया. कहा कि पुलिस किसान यूनियन पर कानूनी कार्रवाई करेगी.

 

The post पंजाब : धान खरीद के दौरान किसानों ने तहसीलदार को बंधक बनाया, पुलिस पर हमला किया… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow