हरियाणा : कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, सभा में राम और रोम की संस्कृति में फर्क समझाया…

NewDelhi :  हरियाणा की हांसी विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे यहां आते ही राम दरबार के दर्शन हो गये. लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नजर नहीं आया. लगता है कि आपने तय कर लिया कि रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद […] The post हरियाणा : कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, सभा में राम और रोम की संस्कृति में फर्क समझाया… appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 05:30
 0  1
हरियाणा : कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, सभा में राम और रोम की संस्कृति में फर्क समझाया…

NewDelhi :  हरियाणा की हांसी विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे यहां आते ही राम दरबार के दर्शन हो गये. लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नजर नहीं आया. लगता है कि आपने तय कर लिया कि रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद की वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोगों को रहना चाहिए.

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस ने बाधा खड़ी की

योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस ने बाधा खड़ी की. जब पूरी दुनिया प्रफुल्लित है. कांग्रेस का एक बदनसीब नेता आज भी इसको अच्छा नहीं मानते, घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. जिनको अपने धर्म -संस्कृति को लेकर को लेकर गौरव की अनुभूति न होती हो, दुर्भाग्य से उन लोगों के हाथों में सत्ता चली गयी. उन्होंने कहा कि जो काम 500 साल से अटका था. कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर सकी उसे भाजपा ने 2 साल में पूरा कर रामलाल को विराजमान करा दिया.

जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं

राम की संस्कृति को कोसने वाला वही व्यक्ति होगा जो रोम की संस्कृति को मानता होगा. रोम की संस्कृति को मानने वाले वाला ही राम की संस्कृति को अपमानित कर रहे हैं. जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं. राम तो भारत राष्ट्र के प्रतीक हैं. संविधान की मूल प्रति में पुष्पक विमान में राम, लक्ष्मण, सीता का अयोध्या आगमन का चित्र आज भी बना हुआ है. महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत में सुशासन की व्यवस्था का आधार राम राज्य हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम राज्य लाने का काम कर रहे हैं.   इसके अलावा     योगी आदित्यनाथ ने अन्य विस क्षेत्रों में भी भाजपा की सभाओंं को संबोधित किया.

The post हरियाणा : कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, सभा में राम और रोम की संस्कृति में फर्क समझाया… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow