प्रयागराज : प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चार्ज, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर बरसी…

Lucknow : प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किये जाने को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसकी निंदा की है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पीसीएस प्री और आरओ एआरओ की परीक्षा दो दिन कराने के […] The post प्रयागराज : प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चार्ज, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर बरसी… appeared first on lagatar.in.

Nov 12, 2024 - 17:30
 0  1
प्रयागराज : प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चार्ज, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर बरसी…

Lucknow : प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किये जाने को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसकी निंदा की है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पीसीएस प्री और आरओ एआरओ की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्र आंदोलनरत है. कल शाम हजारों छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता का प्रदर्शन किया.

यूपीपीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 परीक्षा को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराने की मांग 

अभ्यर्थी यूपीपीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 परीक्षाओं को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर परीक्षा दो दिन अलग-अलग शिफ्टों में होगी, तो *नॉर्मलाइजेशन* की प्रक्रिया लागू की जायेगी, जिससे उनके परिणाम पर प्रभाव पड़ सकता है. छात्रों के अनुसार नॉर्मलाइजेशन से कुछ अभ्यर्थियों को फायदा और कुछ को नुकसान होगा.उधर आयोग ने सफाई देते हुए कहा है कि परीक्षाओं की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा उसकी प्राथमिकता है.

छात्रों की बातों को ध्यान से सुनने की जरूरत है :  जयराम रमेश 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किर लिखा कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुनने की जरूरत है. यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा युवाओं की आवाज को इस तरह से दबाने की कोशिश में जुटी हुई है. लिखा कि इससे पहले भी नौकरी की मांग करने या भर्ती घोटाले, पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करने पर युवाओं आवाज दबाने का प्रयास योगी सरकार कर चुकी है.

जान लें कि कांग्रेस ने युवा न्याय गारंटी के तहत युवाओं की समस्याओं को के संदर्भ में ठोस पहल करने की बात कही थी. रमेश ने याद दिलाया कि इसके तहत कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति और नौकरी कैलेंडर के माध्यम से समयबद्ध भर्ती समेत 5 वादे किये थे.

बोले अखिलेश यादव, छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय 

छात्रों सोमवार से लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है, जो लगातार जारी है. कल शाम हजारों छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता का प्रदर्शन किया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.. उन्होंने लिखा कि योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल! आज यूपी के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है वो है…नौकरी बीजेपी के एजेंडे में है ही नहीं…छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है.

 

The post प्रयागराज : प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चार्ज, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर बरसी… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow