Paris Olympic : मनु भाकर ने फिर रचा इत‍िहास, सरबजोत संग भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज, पीएम ने दी बधाई

एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी मनुभाकर Paris :  मनु भाकर ने सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेर‍िस ओलंप‍िक में इत‍िहास रच दिया. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में  मनु भाकर अंबाला की सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया. मनु भाकर और सरबजोत […] The post Paris Olympic : मनु भाकर ने फिर रचा इत‍िहास, सरबजोत संग भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज, पीएम ने दी बधाई appeared first on lagatar.in.

Jul 30, 2024 - 17:30
 0  2
Paris Olympic :  मनु भाकर ने फिर रचा इत‍िहास, सरबजोत संग भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज, पीएम ने दी बधाई
  • एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी मनुभाकर

Paris :  मनु भाकर ने सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेर‍िस ओलंप‍िक में इत‍िहास रच दिया. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में  मनु भाकर अंबाला की सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया. मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो की मिक्स्ड कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था. इसी के साथ मनु भाकर 124 साल के इतिहास में भारत की ओर से एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी. सन 1900 के ओलिंपिक खेलों में नॉर्मन प्रिचार्ड ने एथलेटिक्स में भारत की तरफ से भाग लेते हुए दो पदक (एक सिल्वर और एक कांस्य) जीते थे. लेकिन, नॉर्मन प्रिचार्ड  ब्रिटिश मूल के थे.

ओलंपिक में दूसरा पदक, उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता – पीएम मोदी 

पेर‍िस ओलंप‍िक में भारत की झोली में दूसरा पदक आने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवांवित कर रहे हैं!ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.

एक ओलंपिक में दो मेडल, शानदार मनु

वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी भारत को दूसरा पदक दिलाने के लिए मनु और सरबजोत को बधाई दी है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया कि ओलंपिक में देश को दूसरा पदक दिलाने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. आपने अपने उम्दा प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है.

The post Paris Olympic : मनु भाकर ने फिर रचा इत‍िहास, सरबजोत संग भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज, पीएम ने दी बधाई appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow