पीएम मोदी ने 4500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया, बिना नाम लिये केजरीवाल पर हल्ला बोला
मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मैंने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया. NewDelhi : पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में 1675 EWS स्वाभिमान फ्लैट्स का उद्घाटन किया. कहा कि मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मैंने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया. देशवासियों को घर मिले यह […]

मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मैंने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया.
NewDelhi : पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में 1675 EWS स्वाभिमान फ्लैट्स का उद्घाटन किया. कहा कि मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मैंने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया. देशवासियों को घर मिले यह सपना था. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में और 3000 घर बनेंगे. इस क्रम में पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, इमरजेंसी के दौरान मैं अशोक विहार में रहा था. उस दौरान तानाशाही चल रही थी. साथ ही पीएम ने केजरीवाल का नाम लिये बिना आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा.
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar’s Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, “…Ye AAP, ye ‘aapda’, Delhi par aayi hai’, and hence the people of Delhi has waged a war against ‘aapda’. Voters of Delhi have made up their minds to free Delhi from this… pic.twitter.com/n9aYKkmYc6
— ANI (@ANI) January 3, 2025
“Mai bhi koi sheeshmahal bana sakta tha” PM Modi slams Arvind Kejriwal
Read @ANI | Story https://t.co/YxJGD4X7WJ#PMModi #ArvindKejriwal #Sheeshmahal pic.twitter.com/RX0GkBT3Tf
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2025
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi handed over the keys to the beneficiaries of newly constructed flats for the dwellers of Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar.
A beneficiary Sheela Bai says, “PM Modi has… pic.twitter.com/RUup3rYfkv
— ANI (@ANI) January 3, 2025
सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं
श्री मोदी ने आप सरकार को आपदा सरकार करार देते हुए कहा, सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं. जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं. ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी. कहा कि दिल्ली वालों को इसी आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है. .पीएम ने दिल्ली चुनाव के लिए नारा दिया, आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है.
पीएम मोदी ने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया.
पीएम ने कहा , 10 साल में दिल्ली बड़ी आपदा से घिरी है
गरीबों के लिए नये घरो का उदघाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं भी शीशमहल बना सकता था, (इशारा साफ केजरीवाल की ओर था) लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया. 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया. पीएम ने कहा , 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने कर कुछ कट्टर बेईमानो ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया. शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूलों में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला. दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, हर बच्चा कह रहा है, हर गली से आवाज आ रही है, आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.
आपदा सरकार को दिल्ली वालों से दुश्मनी है
पीएम ने कहा, दिल्लीवालियों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहता हूं, लेकिन आपदा सरकार को दिल्ली वालों से दुश्मनी है. आपदा वाले योजना लागू नहीं होने दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार के जिम्मे जो है, वो सड़कें, मेट्रो, अस्पताल, कॉलेज कैंपस सब केंद्र ही बना रही है. लेकिन यहां आपदा सरकार का ब्रेक लगी हुई है. यमुना नदी में फैले जहरीले झाग का सवाल को लेकर कहा, मैंने लोगों से पूछा छठ पूजा कैसी रही? बोले,यमुनाजी की ऐसी हालत है कि हमने मोहल्ले में जैसे तैसे पूजा कर ली मां यमुना से क्षमा मांग ली. बेशर्मी देखिए, इन लोगों को लाज शर्म नहीं आती है.
What's Your Reaction?






