बिहार : मंत्रियों के वेतन में इजाफा, 50,000 से बढ़ कर हुआ 65 हजार, नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर

Patna : बिहार से एक बड़ी खबर आयी है. चुनावी साल में मंत्रियों के वेतन-भत्ते बढ़ा दिये गये हैं. आज मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गयी है. जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री एवं उपमंत्री के लिए वेतन और भत्तों में संशोधन किया गया है. उनका वेतन 50,000 से […]

Apr 8, 2025 - 17:30
 0  1
बिहार : मंत्रियों के वेतन में इजाफा,  50,000 से बढ़ कर हुआ 65 हजार, नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर

Patna : बिहार से एक बड़ी खबर आयी है. चुनावी साल में मंत्रियों के वेतन-भत्ते बढ़ा दिये गये हैं. आज मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गयी है.

जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री एवं उपमंत्री के लिए वेतन और भत्तों में संशोधन किया गया है. उनका वेतन 50,000 से बढ़ाकर 65000 किया गया है. क्षेत्रीय भत्ता 55,000 से बढ़ाकर 70,000 किया गया है. दैनिक भत्ते की बात करें तो यह 3000 से बढ़ाकर 3500, आतिथ्य भत्ता 24,000 से बढ़ाकर 29,500 हो गया है. सरकारी यात्रा भत्ता 15रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा

खबरों के अनुसार नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 27 एजेंडों पर मुहर लगा दी गयी है. कृषि विभाग के लिए 2590 पदों को स्वीकृति दी गयी. मद्य निषेद्य विभाग में 48 पद स्वीकृत हुए. कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की 35 पदों पर मुहर लगी. बिहार शिक्षा प्रशासन संबंध नियमावली 2025 को मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा डॉक्टर रामराज रमन को बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा कई अन्य निर्णय लिये गये हैं.

इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी की पूछताछ जारी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow