टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
NewDelhi : टीएमसी के दो सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के आपस में भिड़ने की खबर आयी है. खबर यह है कि पहले उनके बीच चुनाव आयोग के कार्यालय में बहस हुई. बाद में व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे पर कीचड़ उछाला. यह मामला 4 अप्रैल का बताया गया है. सूत्रों के अनुसार टीएमसी […]

NewDelhi : टीएमसी के दो सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के आपस में भिड़ने की खबर आयी है. खबर यह है कि पहले उनके बीच चुनाव आयोग के कार्यालय में बहस हुई. बाद में व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे पर कीचड़ उछाला. यह मामला 4 अप्रैल का बताया गया है. सूत्रों के अनुसार टीएमसी सांसदों को ज्ञापन सौंपने चुनाव आयोग जाना था.
टीएमसी सांसदों को पहले पार्टी कार्यालय आना था. वहां से चुनाव आयोग मुख्यालय पहुंचना था. लेकिन एक सांसद संसद से सीधे चुनाव आयोग पहुंच गये. ये बात दूसरे सांसद को पची नहीं. फिर उनके बीच ठन गयी.
On 4th April 2024, two TMC MPs had a public spat at the headquarters of the Election Commission of India, where they had gone to submit a representation. It appears the party had instructed its MPs to gather at the Parliament office to sign the memorandum before proceeding to the… pic.twitter.com/BwqQRE8FhI
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 7, 2025
Soon after the public spat between two TMC MPs in the precincts of the Election Commission of India on 4th April 2025, the irate MP continued slandering the ‘Versatile International Lady (VIL)’…
This is the stuff legends are made of! pic.twitter.com/dsubQrmQUj
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 8, 2025
भाजपा ने सोमवार को भाजपा के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद के बीच हुई कथित लड़ाई की चैट शेयर की है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने टीएमसी सांसदों के बीच हुई चैट को शेयर किया.
अमित मालवीय ने दावा किया कि व्हाट्सएप पर जोरदार बहस चुनाव आयोग मुख्यालय में दो टीएमसी सांसदों, जिनमें एक महिला नेता भी शामिल थी, के बीच पहले हो चुकी सार्वजनिक बहस के बाद हुई, जहां वे पार्टी का प्रतिनिधित्व करने गये थे. अमित मालवीय ने वीडियो और चैट शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि टीएमसी ने अपने सांसदों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव आयोग के पास जाने से पहले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने संसद कार्यालय में जमा हों.
लेकिन ज्ञापन लेकर आये सांसद संसद की बैठक में शामिल नहीं हुए और सीधे चुनाव आयोग चले गये. भाजपा प्रवक्ता मालवीय ने दावा किया कि सांसद के इस कदम से महिला सांसद नाराज हो गयी. जब चुनाव आयोग के मुख्यालय में दोनों का आमना-सामना हुआ तो महिला सांसद उनसे भिड़ गयी. भाजपा नेता के अनुसार दोनों के बीच तीखी बहस हुई. जिसके लिए सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
इस घटना के बाद, दोनों सांसदों ने ममता बनर्जी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. सूत्रों के अनुसार ममता ने कथित तौर पर उन्हें पद छोड़ने का निर्देश दिया. टीएमसी सांसदों के बीच विवाद बढ़ता चला गया. एआईटीसी एमपी 2024 नामक व्हाट्सएप ग्रुप में, सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद, जो विवाद में शामिल महिला सांसद के समर्थन में थे, के बीच बहस छिड़ गयी. अमित मालवीय ने चुनाव आयोग मुख्यालय में टीएमसी सांसदों के बीच कथित तौर पर तीखी नोकझोंक को कैद करने वाला एक वीडियो भी साझा किया है,
हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है, उन्होंने कथित झगड़े के चार वीडियो शेयर किये, जिनमें सांसद कल्याण बनर्जी किसी पर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं . राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित पार्टी के दूसरे नेता उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट में कथित ग्रुप चैट में कल्याण बनर्जी की ओर से किसी वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र किया गया था. मालवीय ने कहा, इन सबके बीच, यह सवाल अभी भी बना हुआ है, आखिर यह वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी कौन है? यह रहस्य दुनिया को सुलझाना है.
बहस की शुरुआत कल्याण बनर्जी के व्हाट्सएप चैट से हुई. कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद से कहा कि मैं दिल्ली से कोलकाता पहुंच गया हूं. बीएसएफ और दिल्ली पुलिस को भेजकर मुझे गिरफ्तार करवा लो. इस क्रम में कल्याण बनर्जी ने इंटरनेशनल ग्रेट लेडी लिखा. कीर्ति आजाद ने कल्याण बनर्जी पर हमलावर होते हुए लिखा..कल्याण बनर्जी तुमने ज्यादा ही पी ली है. जाओ और आराम से सो जाओ.
कीर्ति आजाद ने कहा कि कल्याण बनर्जी बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं. जबकि ममता बनर्जी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कीर्ति आजाद ने यहां तक कह दिया कि मुझे उकसाओ मत. इसके बाद कल्याण बनर्जी कीर्ति आजाद पर भड़क गये. कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि कीर्ति आजाद को अंदरूनी राजनीति करने के कारण पार्टी(भाजपा) से निकाला गया था. तंज कसा कि कीर्ति इतने पॉपुलर हैं कि क्रिकेट का चुनाव हार गये थे.
इसे भी पढ़ें : बिहार : मंत्रियों के वेतन में इजाफा, 50,000 से बढ़ कर हुआ 65 हजार, नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर
What's Your Reaction?






