बांग्लादेश में तख्तापलट : सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने वर्तमान हालात की जानकारी दी  

 NewDelhi : बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच केंद्र सरकार ने आज मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई.    बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.   सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय एस जयशंकर ने स्थिति के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों […] The post बांग्लादेश में तख्तापलट : सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने वर्तमान हालात की जानकारी दी   appeared first on lagatar.in.

Aug 6, 2024 - 17:30
 0  2
बांग्लादेश में तख्तापलट : सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने वर्तमान हालात की जानकारी दी  

 NewDelhi : बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच केंद्र सरकार ने आज मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई.    बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.   सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय एस जयशंकर ने स्थिति के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को मौजूदा हालात जानकारी दी.

हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंची

जयशंकर  ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है.  बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गयी है. हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंची थीं.

शेख हसीना  की लंदन जाने की योजना है

बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है.  संसद भवन में राजनीतिक दलों के नेताओं को बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत पड़ोसी देश में मौजूद 10 हजार से अधिक भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी सेना के संपर्क में है.

बैठक में बीजेपी के अलावा कांग्रेस, टीएनमसी, जेडीयू, एसपी, डीएमके, आरजेडी के नेता भी शामिल हुए.   एस जयशंकर ने भी दलों के सर्वसम्मत समर्थन के लिए उनकी सराहना की. सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने संसद भवन में हुई बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं. विदेश मंत्री ने लिखा, आज संसद में एक सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी.

सर्वसम्मत समर्थन और तालमेल के लिए सभी दलों की सराहना की 

इस दौरान जताये गये सर्वसम्मत समर्थन और तालमेल के लिए सभी दलों की सराहना करता हूं. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गयी है. हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं. बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

The post बांग्लादेश में तख्तापलट : सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने वर्तमान हालात की जानकारी दी   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow