डॉ. यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा होगी तैयार

छात्रों द्वारा प्रस्तावित सरकार के अलावा कोई भी सरकार को स्वीकार नहीं  मोहम्मद यूनुस होंगे बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा जल्द ही की जायेगी Dhaka :  बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लेना ने अंतरिम सरकार बनाने के बीड़ा उठाया है. इस बीच खबर आ […] The post डॉ. यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा होगी तैयार appeared first on lagatar.in.

Aug 6, 2024 - 17:30
 0  3
डॉ. यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा होगी तैयार
  • छात्रों द्वारा प्रस्तावित सरकार के अलावा कोई भी सरकार को स्वीकार नहीं 
  • मोहम्मद यूनुस होंगे बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार
  • अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा जल्द ही की जायेगी

Dhaka :  बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लेना ने अंतरिम सरकार बनाने के बीड़ा उठाया है. इस बीच खबर आ रही है कि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे. ‘भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन’ के समन्वयकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार, आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में नाहिद इस्लाम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे. उनकी स्वीकार्यता व्यापक है. कहा कि छात्र समुदाय के आह्वान पर प्रोफेसर यूनुस देश को बचाने की खातिर मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गये हैं. अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा जल्द ही की जायेगी.  प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

छात्रों द्वारा प्रस्तावित सरकार के अलावा कोई भी सरकार को स्वीकार नहीं 

नाहिद ने राष्ट्रपति से डॉ. यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने का आग्रह किया. साथ ही चेतावनी दी कि छात्रों द्वारा प्रस्तावित सरकार के अलावा किसी अन्य सरकार को स्वीकार नहीं किया जायेगा. छात्र समुदाय ने घोषणा की है कि कोई भी सैन्य सरकार या सेना द्वारा समर्थित सरकार या फासीवादियों की सरकार स्वीकार नहीं की जायेगी. कहा कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और सैन्य विमान से देश छोड़कर चले जाने के बाद बांग्लादेश में अराजकता फैल गयी है. लोगों के जीवन को खतरा है, राष्ट्रपति से आग्रह करते हुए कहा कि देश में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठायें. उन्होंने कानून प्रवर्तन बलों की सहायता के लिए सड़कों पर उतरने की भी बात कही.

राष्ट्रपति ने पूर्व पीएम खालिदा जिया को रिहा करने का दिया है आदेश 

नाहिद इस्लाम के घोषणा के कुछ घंटे पहले बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने घोषणा की थी कि संसद को भंग करने के बाद जल्द से जल्द अंतरिम सरकार का गठन किया जायेगा. शहाबुद्दीन ने सोमवार देर रात टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया है, जो कई मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं. बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़कर जाने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों ने उनके आवास में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में पिछले 15 दिन में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

The post डॉ. यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा होगी तैयार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow