आरक्षण में क्रीमी लेयर पर SC के फैसले का विरोध, भारत बंद का मिला जुला असर, ट्रेनें रोकी, पटना में लाठीचार्ज

 NewDelhi :  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को आहूत भारत बंद का देश के कुछ राज्यों में मिला जुला असर देखा गया. यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. भारत बंद का असर […] The post आरक्षण में क्रीमी लेयर पर SC के फैसले का विरोध, भारत बंद का मिला जुला असर, ट्रेनें रोकी, पटना में लाठीचार्ज appeared first on lagatar.in.

Aug 21, 2024 - 17:30
 0  1
आरक्षण में क्रीमी लेयर पर SC के फैसले का विरोध, भारत बंद का मिला जुला असर, ट्रेनें रोकी, पटना में लाठीचार्ज

 NewDelhi :  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को आहूत भारत बंद का देश के कुछ राज्यों में मिला जुला असर देखा गया. यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में देखने को मिल रहा है.

भारत बंद का असर यूपी के हाथरस, हापुड़, आगरा  में  दिखा 

यूपी में भारत बंद का असर हाथरस, हापुड़, आगरा जैसे जिलों में दिख रहा है, हालांकि  कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में यह बेअसर ही दिख रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ साथ अजमेर सहित अनेक शहरों में प्रमुख बाजार बंद हैं और सड़कों पर आवागमन अन्य दिनों की तुलना में कम रहा.

राजस्थान के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी की घोषणा  

प्रशासन ने जयपुर सहित अनेक जिलों में स्कूल- कॉलेज में एहतियातन छुट्टी की घोषणा की है. यह बंद सुबह नौ बजे शुरू हुआ और राज्य के अनेक जिलों में इसका असर रहा. प्रमुख बाजारों में दुकानें नहीं खुलीं. अनेक जगह रोडवेज की बस नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई. जयपुर की सड़कों पर भी अपेक्षाकृत कम वाहन दिखे. बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रैलियां निकालीं.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का आदेश 

पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किये हैं. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए परामर्श जारी किया है. इसके तहत पुलिस अधिकारियों से कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.   सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें एवं अफवाह न फैलें.

 जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प  

बिहार में विभिन्न दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद का कई हिस्सों में मिलाजुला असर दिखा. जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 (एनएच-83) पर यातायात अवरुद्ध किया और इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई. जहानाबाद नगर थाना के अवर निरीक्षक हुलास बैठा ने पत्रकारों को बताया, “ऊंटा मोड़ के पास एनएच-83 पर यातायात अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया  इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प भी हुई.पटना में प्रदर्शनकारियों  पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

मधेपुरा-मुजफ्फरपुर में यातायात को अवरुद्ध करने का प्रयास

पुलिस के मुताबिक, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर यातायात को अवरुद्ध करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें तुरंत प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटर इंक्लूसिव अलायंस) में शामिल कई अन्य दलों ने विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन किया है

 ओडिशा में रेल तथा सड़क यातायात आंशिक रूप से बाधित

ओडिशा में बुधवार को रेल तथा सड़क यातायात आंशिक रूप से बाधित रहा. पुलिस ने बताया कि सरकारी कार्यालयों, बैंक, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है. गृह विभाग ने मंगलवार को एक संदेश में कहा,  राज्य सचिवालय और मुख्य विभागों की इमारतों में काम कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक कार्यालय पहुंचने की सलाह दी जाती है. ओडिशा में राज्य सचिवालय, मुख्य विभागों की इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

भुवनेश्वर और संबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोका

भुवनेश्वर और संबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोका जबकि विभिन्न मार्गों पर यात्री बसें नहीं चलीं. प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किये और राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कई सड़कें अवरुद्ध कर दीं. प्रदर्शनकारियों ने कुछ समय के लिए भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर विशाखा एक्सप्रेस रोक दी.

उन्होंने संबलपुर में खेत्ररजपुर स्टेशन पर संबलपुर-पुरी और संबलपुर-रायगडा ट्रेनें भी रोक दीं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटाया, जिसके बाद रेल संचालन बहाल हुआ. कटक, संबलपुर, बोलांगीर, मल्कानगिरी, सुंदरगढ़, क्योंझर और अन्य स्थानों से भी सड़कें अवरुद्ध होने की खबरें मिली हैं.

एमपी में सपा और समाजवादी पार्टी ने  भारत बंद को समर्थन दिया 

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को निर्देश दिया है कि वे बुधवार को समुदाय आधारित आरक्षण को लेकर कुछ समूहों द्वारा आहूत दिन भर के ‘भारत बंद के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी भारत बंद को समर्थन दिया.

मंगलवार रात जारी एक परिपत्र में, राज्य के गृह विभाग ने भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्तों के अलावा सभी जिलों के कलेक्टरों और एसपी को भारत बंद के दौरान अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी भारत बंद को समर्थन दिया है.

The post आरक्षण में क्रीमी लेयर पर SC के फैसले का विरोध, भारत बंद का मिला जुला असर, ट्रेनें रोकी, पटना में लाठीचार्ज appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow