जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये अध्यक्ष होंगे… निर्विरोध चुने गये, एक दिसंबर से संभालेंगे पदभार

NewDelhi : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव  व  देश के गृह मंत्री  अमित शाह के पुत्र  जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये अध्यक्ष होंगे. जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे.  वे आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन हैं. वह महज 35 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी […] The post जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये अध्यक्ष होंगे… निर्विरोध चुने गये, एक दिसंबर से संभालेंगे पदभार appeared first on lagatar.in.

Aug 28, 2024 - 05:30
 0  2
जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये अध्यक्ष होंगे… निर्विरोध चुने गये, एक दिसंबर से संभालेंगे पदभार

NewDelhi : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव  व  देश के गृह मंत्री  अमित शाह के पुत्र  जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये अध्यक्ष होंगे. जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे.  वे आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन हैं. वह महज 35 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

खबरों के अनुसार मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जान लें कि अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे हैं. आईसीसी के अनुसार, जय शाह एकमात्र उम्मीदवार थे, जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा था.  जय शाह को निर्विरोध चुन लिया गया है.

बार्कले ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद   दौड़ से अलग  होने की बात कही

एक बात और कि ग्रेग  बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया था. तभी से माना जा रहा था कि जय शाह आईसीसी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. जान लें कि शाह आईसीसी बोर्ड में सर्वाधिक प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं.

जय शाह आईसीसी के पांचवें भारतीय चीफ होंगे

जय शाह पूर्व भारत के जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी चेयरमैन या चीफ बनने वाले पांचवें भारतीय हैं. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2000 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC के चेयरमैन थे जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव हैं औऱ 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं.

The post जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये अध्यक्ष होंगे… निर्विरोध चुने गये, एक दिसंबर से संभालेंगे पदभार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow