खड़गे, राहुल गांधी ने केरल कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की, कहा, हम यूडीएफ को सत्ता में लायेंगे…
NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य आला नेताओं ने आज शुक्रवार को इंदिरा भवन में केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. खबर है कि इस बैठक में वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के […]

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य आला नेताओं ने आज शुक्रवार को इंदिरा भवन में केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. खबर है कि इस बैठक में वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन, लोकसभा सदस्य शशि थरूर और प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. इस संबंध में कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया… केरल नेताओं के साथ हमने अपनी राजनीतिक रणनीति और राज्य के भविष्य पर विचार-विमर्श किया. केरल में परिवर्तन अपरिहार्य है.
Congress President Shri @kharge, along with LoP Shri @RahulGandhi and Congress General Secretary (Org) Shri @kcvenugopalmp, chaired a crucial meeting to discuss matters related to Kerala.
Senior leaders from the Kerala Congress were also present at the meeting.
Indira… pic.twitter.com/m4AGoulghO
— Congress (@INCIndia) February 28, 2025
#WATCH | Delhi | Congress President Mallikarjun Kharge, party MP Rahul Gandhi and General Secretary KC Venugopal arrive at Indira Bhawan for a meeting with the party leaders from Kerala pic.twitter.com/zwRVWXtV1w
— ANI (@ANI) February 28, 2025
Change is inevitable in Kerala. Congress has built the development paradigm and welfare model of Kerala, and we will do everything possible to bring our UDF to power. Next year, people will defeat both the oppressive and communal fronts in the state.
We held a meeting of… pic.twitter.com/Pl4efEUpMS
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 28, 2025
जनता राज्य में दमनकारी और सांप्रदायिक मोर्चों को परास्त करेगी
कांग्रेस ने केरल के विकास प्रतिमान और कल्याण मॉडल का निर्माण किया है. हम अपने यूडीएफ को सत्ता में लाने का हर संभव प्रयास करेंगे. लिखा कि अगले साल जनता राज्य में दमनकारी और सांप्रदायिक दोनों मोर्चों को परास्त करेगी. खबरों के अनुसार केरल के नेताओं के साथ हुई आलाकमान की इस बैठक में संगठन की स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गयी. पार्टी की आगे की रणनीति पर भी मंथन किया गया.
शशि थरूर केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए एलडीएफ सरकार की प्रशंसा की थी
केरल के कांग्रेस नेताओं की बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि वर्तंमान में पार्टी के सांसद तथा वरिष्ठ नेता शशि थरूर के नाराज होने की अटकलें हैं. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर द्वारा एक अखबार में लिखे हालिया लेख पर पार्टी में हलचल पैदा हो गयी है. अपने लेख में शशि थरूर केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की प्रशंसा की थी. इसे लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर आ गये हैं.
केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है
खबर है कि थरूर हाल ही में राहुल गांधी से मिले थे. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना पक्ष राहुल के समक्ष रखा। थरूर ने एक अखबार में प्रकाशित खबर को फर्जी करार दिया था, जिसमें उनके हवाले से कहा गया था कि यदि कांग्रेस को उनकी सेवा की जरूरत नहीं है, तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं. बता दें कि केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






