दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को धरना पार्टी करार दिया, कहा, सभी वादे पूरे करेंगे

अरविंद केजरीवाल ने अपना शीश महल तो बना लिया,  लेकिन दिल्‍ली की गरीब जनता और झुग्‍गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल नाम के भूखे थे.  NewDelhi :  मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज शुक्रवार को उपराज्‍यपाल के अभिभाषण पर चल रही बहस में हिस्‍सा लिया. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट […]

Mar 1, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को धरना पार्टी करार दिया, कहा, सभी वादे पूरे करेंगे

अरविंद केजरीवाल ने अपना शीश महल तो बना लिया,  लेकिन दिल्‍ली की गरीब जनता और झुग्‍गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल नाम के भूखे थे.

 NewDelhi :  मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज शुक्रवार को उपराज्‍यपाल के अभिभाषण पर चल रही बहस में हिस्‍सा लिया. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट का दूसरा हिस्‍सा पेश किया. इसमें स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लेखाजोखा है. दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मिले 787.91 करोड़ रुपये में से सिर्फ 582.84 करोड़ रुपये ही खर्च किये गये, जबकि बाकी राशि बिना उपयोग के रह गई. इसके चलते कोरोना संकट के दौरान जरूरी सुविधाओं की भारी कमी रही.

आतिशी पर दिल्‍ली का खजाना खाली करने का आरोप लगाया

रेखा गुप्‍ता ने अभिभाषण पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी सहित पूर्व सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हल्ला बोला. आरोप लगाया कि आप सरकार ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया. कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना शीश महल तो बना लिया,  लेकिन दिल्‍ली की गरीब जनता और झुग्‍गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल नाम के भूखे थे.   मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आम आदमी पार्टी को धरना पार्टी करार दिया.. उन्‍होंने आतिशी पर दिल्‍ली का खजाना खाली करने का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा कि जनता से किये गये सभी वादे पूरे करेंंगे.

मैं बनिए की बेटी हूं, फिजूलखर्ची नहीं कर सकती

रेखा गुप्‍ता ने  कहा कि बाबा साहब की तस्वीर तो सिर्फ बहाना है, उनका असली मकसद CAG रिपोर्ट पर विधानसभा में हो रही चर्चा से भागना है.  इसके साथ ही सीएम ने आप नेत़ृत्व पर हमलावर होते हुए कहा,   उनका काम इस सदन में बैठे अपने चंगू-मंगू के माध्यम से वीडियो बनवाना है, ताकि उस वीडियो को वे प्रचारित-प्रसारित कर सकें. इस क्रम में सीएम ने आप की तरफ से जारी एक बुके वाले वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बनिए की बेटी हूं, फिजूलखर्ची नहीं कर सकती.

बता दें कि सचिवालय में जब सीएम रेखा गुप्ता ने पद ग्रहण किया.  उस दिन वहां रखे एकमात्र बुके को देकर सब लोग सीएम को बारी-बारी से बधाई दे रहे थे.   आम आदमी पार्टी उस  दौरान शूट किये वीडियो को जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बुके से कईयों को निपटा दिया. इसी पर सीएम ने कहा, मैं बनिए की बेटी हूं, फिजूलखर्ची नहीं कर सकती.

सीएम ने यमुना नदी साफ करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

इस अवसर पर सीएम ने यमुना नदी को साफ करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसके साथ ही दिल्‍ली विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गयी.    दिल्ली के नये स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा,  आप सरकार कोविड-19 के दौरान 700 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थी. सभी घोटालों की जांच की जाएगी. CAG रिपोर्ट के बाद किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सरकार उचित कार्रवाई करेगी

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow