दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, 3 मिनट में निवेशकों के डूबे 1.33 लाख करोड़

30 में से 26 शेयर लाल निशान पर LagatarDesk :   सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 266.29 अंकों की गिरावट के साथ 72819.65 के लेवल पर खुला. हालांकि थोड़े देर बाद ही 9 हजकर 16 मिनट में सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 72685.36 […]

Mar 5, 2025 - 05:30
 0  1
दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, 3 मिनट में निवेशकों के डूबे  1.33 लाख करोड़

30 में से 26 शेयर लाल निशान पर

LagatarDesk :   सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 266.29 अंकों की गिरावट के साथ 72819.65 के लेवल पर खुला. हालांकि थोड़े देर बाद ही 9 हजकर 16 मिनट में सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 72685.36 के लेवल पर आ गया. इसी तरह निफ्टी भी 144.85 अंकों की गिरावट के साथ 21974.45 के लेवल पर शुरू हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद निफ्टी मामूली सुधार देखने को मिला .

शेयर बाजार 9 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने खुलने के कुछ ही मिनटों के अंदर 9 महीनों के निचले स्तर को छू लिया. सेंसेक्स, जो जून 2024 के बाद पहली बार 72 हजार अंकों से कम पर पहुंचा, 5 जून को कारोबार के दौरान 71 अंकों के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी ने भी 5 जून के बाद पहली बार 21 हजार अंकों के स्तर को पार किया.

निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. महज 3 मिनट में ही निवेशकों की जेब से 1.33 लाख करोड़ रुपए चले गये. सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई का मार्केट कैप 3,80,21,191.08 करोड़ रुपए था, लेकिन मंगलवार को बाजार खुलने के तीन मिनट बाद ही यह घटकर 3,78,87,914.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप को 1,33,276.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

 एचसीएल टेक के शेयर 2.78 फीसदी लुढ़के

इसी तरह निफ्टी बैंक 68.50 अंक फिसलकर 48045 औप निफ्टी मिडकैप 100 648.0 अंक टूटकर 47435.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल चार शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. बाकी के 26 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. एसबीआई के शेयरों में 1.78 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 2.78 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, नेस्ले, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, रिलायंस, लार्सन, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सनफार्मा, एचयूएल, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

सोमवार को भी गिरावट के साथ खुला और बंद हुआ था बाजार 

बता दें कि सोमवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और बंद हुआ था. सेंसेक्स 15.44 अंक (0.02 प्रतिशत) की गिरावट के बाद 73,182.66 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 5.40 अंक (0.02 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 22,119.30 पर समाप्त हुआ था. सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली थी. कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 1.52 प्रतिशत की गिरावट आयी थी. दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow