सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राहुल की संभल यात्रा सिर्फ मीडिया आकर्षण के लिए… प्रमोद कृष्णम बोले, बांग्लादेश जायें..
NewDelhi : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संसद की शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में इंडी गठबंधन का बिखराव देश की जनता को साफ और स्पष्ट दिखाई दे रहा है. उन्होंने […]
NewDelhi : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संसद की शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में इंडी गठबंधन का बिखराव देश की जनता को साफ और स्पष्ट दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत अर्थात सभी कार्य रोक कर कोई मुद्दा डिस्कस किया जाये, इसके तहत 42 नोटिस आये थे. महत्वपूर्ण बात यह है कि नोटिस 9 अलग-अलग विषयों के लिए आये थे. इंडी गठबंधन के किसी भी दल ने, किसी दो दलों ने एक विषय के लिए नहीं दिया था. यह स्पष्ट था कि कांग्रेस जो अपना एजेंडा लेकर चल रही थी, इंडी गठबंधन के बाकी दलों ने अपनी राह खुद तय कर ली.
#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s visit to Sambhal, BJP’s National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi says, “Yesterday, 42 notices were issued against the Rajya Sabha Rule 266. Interestingly, none of the issues presented by the INDI bloc matched between its… pic.twitter.com/2zE3uciYmT
— ANI (@ANI) December 4, 2024
राम गोपाल यादव ने कहा , कांग्रेस औपचारिकता निभा रही है
सदन के पटल पर सहयोगी दलों को साथ में लेने की असफलता के बाद आज राहुल गांधी उस विवशता में एक रस्म अदायगी करने के लिए उत्तर प्रदेश के संभल में जाने की कोशिश करते नजर आये. भाजपा नेता ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा है कि कांग्रेस औपचारिकता निभा रही है. उन्होंने सपा नेता के बयान में एक शब्द जोड़कर कहा कि कांग्रेस औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही है. विवशता इसलिए क्योंकि इस मुद्दे पर कांग्रेस के किसी भी नेता ने ना कुछ बोला और ना ही लिखा. ऐसा प्रतीत होता कि राहुल गांधी ने सिर्फ मीडिया आकर्षण पाने के लिए यह कार्य किया है.
कांग्रेस को लगा होगा, सपा ने हमसे ज्यादा माइलेज ले लिया है
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने जब अपना विषय ही बदल दिया तो कांग्रेस पार्टी को मजबूरन उसी दिशा में जाना पड़ा. शायद कांग्रेस को लगा होगा कि सपा ने हमसे ज्यादा माइलेज ले लिया है. कांग्रेस को लगा होगा हम बड़ी पार्टी हैं, अगर हम कोई ऐसा कार्य करें जिस पर बेहतर फोटो दिखेगा तो मीडिया माइलेज हम ले सकते हैं. इसलिए यहां प्रतीत होता है कि दोनों पार्टियों के बीच हो रही अपने कोर वोट बैंक की प्रतिस्पर्धा से ये प्रेरित है. इसमें कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई संवेदनशीलता या कोई भी सहानुभूति का तत्व दिखाई नहीं पड़ता.
प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने हापुड़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के संभल जाने पर प्रतिक्रिया दी. आचार्य प्रमोद कृष्णम से पूछा कि राहुल गांधी के संभल जाने पर इतना पहरा क्यों है. इस पर उन्होंने कहा कि ये तो उत्तर प्रदेश की पुलिस और सरकार बतायेगी. संभल में पूरी तरह से शांति है. यूपी की सरकार ने और संभल के प्रशासन ने दंगों पर पूरी तरह से नियंत्रण किया है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को थोड़ा समय निकालकर बांग्लादेश भी जाना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. संसद में बांग्लादेश की बात उठानी चाहिए. संभल बिल्कुल शांत है. संभल शांतिपूर्ण तरीके से धीरे-धीरे शांति की राह पर आगे बढ़ रहा है. राहुल गांधी दंगों की आग में घी डालने का काम ना करें. अगर इतना ही जाने का शौक है तो बांग्लादेश जाएं, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.
What's Your Reaction?