राष्ट्रपति भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुईं, पुरस्कार प्रदान किये
Bhubaneswar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई. साथ ही उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किये. राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 27 अतिथियों और संगठनों को सम्मानित किया. पुरस्कार विजेताओं में पब्लिक अफेयर्स में […]
Bhubaneswar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई. साथ ही उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किये. राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 27 अतिथियों और संगठनों को सम्मानित किया. पुरस्कार विजेताओं में पब्लिक अफेयर्स में त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू, राजनीति में ब्रिटेन की बैरोनेस उषा कुमारी पराशर और कम्युनिटी सर्विस में अमेरिका की डॉ शर्मिला फोर्ड शामिल हैं.
राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
समारोह में राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री मोहन माझी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे. विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी को नामों की घोषणा की थी.
VIDEO | President Droupadi Murmu (@rashtrapatibhvn) attended the Pravasi Bharatiya Divas in Odisha’s Bhubaneswar earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/57FIbNg54T
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2025
#WATCH | #PravasiBharatiyaDivas2025 | Bhubaneswar, Odisha: Shullette Cox, President of Jamaica Promotions Corporation (JAMPRO) says, “I think it has been an honour to be a part of this discussion. We don’t have a lot of discussions across the world, about the contribution that… pic.twitter.com/uPHWlC1u6k
— ANI (@ANI) January 10, 2025
#WATCH | #PravasiBharatiyaDivas2025 | Bhubaneswar, Odisha: EAM Dr S Jaishankar says, “We’ve just completed the 18th Pravasi BharatiyaDivas Convention. I have attended many of them. Some as minister, some assecretary, some as Ambassador. I must tell you, I felt that this time in… pic.twitter.com/DrVDvCGiCh
— ANI (@ANI) January 10, 2025
राष्ट्रपति ने दुनियाभर में भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, आज भारतीय प्रवासी तकनीक, चिकित्सा, कला और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं. कहा कि भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियां न केवल भारत का गौरव बढ़ाती हैं, बल्कि दुनियाभर के लोगों को प्रेरणा भी देती हैं.
राष्ट्रपति ने त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कांगालू की प्रशंसा की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार पाने वालों को बधाई दी. उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कांगालू की प्रशंसा की. कांगालू के नेतृत्व, खासकर महिलाओं को सशक्त बनाने और भारतीय प्रवासी समुदाय के समर्थन के लिए सराहना की.
राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत के विकसित भारत 2047 का विजन पूरा करने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर जोर दिया. उन्हें देश के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया. आशा व्यक्त की कि भारतीय प्रवासी भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना से प्रेरित होकर दुनियाभर के कल्याण में योगदान देना जारी रखेंगे.
कई मायनों में यह बहुत अच्छा प्रवासी भारतीय दिवस था : जयशंकर
डॉ एस जयशंकर ने सम्मेलन के समापन के बाद कहा, हमने अभी-अभी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का समापन किया है.मैंने उनमें से कई में भाग लिया है. कुछ मंत्री के रूप में, कुछ सचिव के रूप में, कुछ राजदूत के रूप में. मैं आपको बता दूं कि मुझे लगा कि इस बार कई मायनों में यह एक बहुत अच्छा प्रवासी भारतीय दिवस था. हमारे साझेदार से हमें जो प्रतिक्रिया मिली, वह भी बहुत सराहनीय थी. यहां आयोजित प्रदर्शनी में एक में ओडिशा को दर्शाया गया, एक में रामायण महाकाव्य को विभिन्न देशों में किस तरह से प्रस्तुत किया गया, एक में प्रवासी भारतीयों की समुद्री आवाजाही पर, विशेष रूप से पश्चिमी तट से ओमान तक, तथा अन्य, मॉरीशस के अन्य भागों में, आदि. एक में पीआईओ और एनआरआई द्वारा दिये गये योगदान पर चर्चा की गयी.
What's Your Reaction?