लॉस एंजिलिस का दावानल : 29 हजार एकड़ का इलाका जल कर खाक, परमाणु बम गिराये जाने सा नजारा…

  लॉस एंजिलिस में लगी आग के कारण 135 अरब डॉलर से लेकर 150 अरब डॉलर तक का नुकसान अब तक हो चुका है,सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच के किनारे बने रईसों के बंगलो का नामोनिशान मिट गया है  Washington : अमेरिका का लॉस एंजिलिस (कैलिफोर्निया राज्य) इतिहास के सबसे भयानक दावानल […]

Jan 11, 2025 - 05:30
 0  1
लॉस एंजिलिस का दावानल :  29 हजार एकड़ का इलाका जल कर खाक, परमाणु बम गिराये जाने सा नजारा…

  लॉस एंजिलिस में लगी आग के कारण 135 अरब डॉलर से लेकर 150 अरब डॉलर तक का नुकसान अब तक हो चुका है,सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच के किनारे बने रईसों के बंगलो का नामोनिशान मिट गया है 

Washington : अमेरिका का लॉस एंजिलिस (कैलिफोर्निया राज्य) इतिहास के सबसे भयानक दावानल की चपेट में है. आग के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों मकान जिसमें हॉलीवुड की कई हस्तियों के आलीशान मकान भी शामिल हैं, चल कर खाक हो चुके हैं. अनुमान लगाया गया है कि यह अमेरिका के इतिहास में सबसे भयानक आग है, इसके कारण अमेरिका 135 अरब डॉलर से अधिक के आर्थिक नुकसान में डूब जायेगा. मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी AccuWeather के मुख्य मौसम विज्ञानी जोनाथन पोर्टर का आकलन है कि लॉस एंजिलिस में लगी आग के कारण 135 अरब डॉलर से लेकर 150 अरब डॉलर तक का नुकसान अब तक हो चुका है

आग 40 हजार एकड़ में फैल गयी है

पिछले चार दिन से से लगी आग 40 हजार एकड़ में फैल गयी है. इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल कर खाक हो चुका है. 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है, 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश जारी किये गये हैं. प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी जारी की है. खबर है कि एक लाख लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ (जिला CEO के समान) रॉबर्ट लूना ने कहा कि आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो.

जो बाइडेन ने इतिहास की सबसे विनाशकारी आग करार दिया

दुनिया के सबसे पॉश इलाकों में शामिल लॉस एंजेलिस शहर के कई ऐसे इलाके खाक हो गए हैं जहां अमेरिका के बड़े-बड़े रईस और सेलिब्रिटी का निवास है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसे राज्य के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग करार दे रहे हैं. उन्होंने कहा, यह कैलिफोर्निया के इतिहास में सर्वाधिक व्यापक और विनाशकारी आग है. सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच के किनारे बने रईसों के बंगलो का नामोनिशान मिट गया है. खबर है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़म के अनुरोध पर सरकार की ओर से आपदा राहत के लिए सौ प्रतिशत वित्तीय सहायता की घोषणा की है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow