पश्चिम बंगाल और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से त्राहिमाम…

NewDelhi : मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले तथा कोलकाता में जलभराव होने की खबर है. उधर गुजरात में भी भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे के परिसर और आसपास जलभराव होने के कारण शुक्रवार को […] The post पश्चिम बंगाल और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से त्राहिमाम… appeared first on lagatar.in.

Aug 3, 2024 - 17:30
 0  2
पश्चिम बंगाल और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से त्राहिमाम…

NewDelhi : मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले तथा कोलकाता में जलभराव होने की खबर है. उधर गुजरात में भी भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे के परिसर और आसपास जलभराव होने के कारण शुक्रवार को वहां से उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था.

कार के पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत

अधिकारियों के अनुसार केएनआई हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर बाद उड़ान परिचालन शुरू होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रनवे और हवाई अड्डे के अन्य क्षेत्रों में पानी का स्तर कम हो रहा है मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. एक और खबर है कि पश्चिम बर्धमान जिले में जलमग्न पुल को पार करते समय कार के पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

शनिवार को घटनास्थल से शव को बरामद किया.

उन्होंने बताया कि आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग क्षेत्र में यह व्यक्ति पानी में डूबे पुल को पार कर रहा था तभी उसकी कार बह गयी. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने शनिवार को घटनास्थल से शव को बरामद किया.

दक्षिण गुजरात में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही है.

दक्षिण गुजरात में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. मौसम के अनुसार अगले चार दिनों तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी गुजरात में मौसम के औसतन 60 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है. वलसाड में बारिश के कारण रेलवे अंडरब्रिज बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात बंद है. वलसाड जिले में रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच सात इंच से अधिक पानी बरसा.जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

सापुतारा में भारी बारिश  अंबिका नदी में बाढ़ जैसे हालात  

गुजरात के नवसारी और डांग जिले में भी भारी बारिश हुई. सापुतारा में भारी बारिश के कारण अंबिका नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. अंबिका नदी पर बने चिखलदा, सुसारदा, आँबापाड़ा के पुलों पर बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है. लोगजान जोखिम में डालकर नदी पार करते दिख रहे हैं. पर्यटकों के पसंदीदा गिरा वाटरफॉल रौद्र रूप दिखा रहा है. प्रशासन ने वॉटरफॉल के पास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

वापी में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 

मूसलाधार बारिश के कारण वापी में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पूरब और पश्चिम को जोड़ने वाला मुख्य अंडरपास पानी से लबालब है, जिसके चलते इसे बंद कर दिया गया है. वापी नगर पालिका के सदस्य और कर्मचारी रात से ही पानी निकालने में जुटे हुए हैं अंडरपास के बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और व्यापारी परेशान हैं.

The post पश्चिम बंगाल और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से त्राहिमाम… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow