एकनाथ शिंदे गांव से लौटे, कहा, पीएम मोदी, अमित शाह सीएम पर जो फैसला लेंगे, हम मानेंगे

Mumbai : पीएम मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इस पर फैसला लेंगे. हम मजबूती के साथ उनके साथ खड़े हैं. यह बात आज रविवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा में कही. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति के नये मुख्यमंत्री चुनने की कवायद के बीच एकनाथ शिंदे शुक्रवार को […]

Dec 2, 2024 - 05:30
 0  1
एकनाथ शिंदे गांव से लौटे, कहा, पीएम मोदी, अमित शाह सीएम पर जो फैसला लेंगे, हम मानेंगे

Mumbai : पीएम मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इस पर फैसला लेंगे. हम मजबूती के साथ उनके साथ खड़े हैं. यह बात आज रविवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा में कही. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति के नये मुख्यमंत्री चुनने की कवायद के बीच एकनाथ शिंदे शुक्रवार को सतारा स्थित अपने गांव चले गये थे. उनके गांव चले जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गयी कि महायुति में सब ठीक नही है. शिवसेना प्रमुख नाराज होकर गांव चले गये हैं. वहां बड़ी रणनीति तैयार कर रहे हैं.

महायुति के तीनों सहयोगियों के बीच अच्छी समझ है

आज गांव से लौट कर श्री शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, मैंने अपनी भूमिका क्लियर कर दी है. एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि उनकी तबीयत अभी अच्छी है. चुनावी व्यस्तताओं के बाद आराम करने के लिए सतारा आये हैं. उन्होंने कहा, अपने 2.5 साल के कार्यकाल में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली. लोग लगातार मुझसे मिलने आते रहे, इसी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गयी थी. कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह सीएम कौन होगा, इसका फैसला लेंगे. श्री मोदी और अमित शाह भाई जो कहेंगे उन्हें हमारा समर्थन है. महायुति के तीनों सहयोगियों के बीच अच्छी समझ है… सीएम उम्मीदवार का फैसला कल किया जायेगा…

महाराष्ट्र की जनता ने विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने लायक भी नहीं छोड़ा

हमें क्या मिला यह हमारा फैसला नहीं है, जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है. विपक्षी गठबंधन दल महाविकास अघाड़ी पर हल्ला बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने लायक भी नहीं छोड़ा है.  भारतीय जनता पार्टी के नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा इसकी पुष्टि किये जाने का इंतजार है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow