UP : उन्नाव में टैंकर और बस की जबरदस्त भिड़ंत, 18 की मौत, उजड़ गये तीन परिवार

18 लोगों मे से 11 लोग तीन परिवारों के  UttarPradesh : उत्तर प्रदेश में आज बुधवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर हो गयी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी. इनमें भी 11 लोग तीन परिवारों के हैं. […]

Jul 10, 2024 - 17:30
 0  3
UP :  उन्नाव में टैंकर और बस की जबरदस्त भिड़ंत, 18 की मौत, उजड़ गये तीन परिवार

18 लोगों मे से 11 लोग तीन परिवारों के 

UttarPradesh : उत्तर प्रदेश में आज बुधवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर हो गयी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी. इनमें भी 11 लोग तीन परिवारों के हैं. जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के दो हिस्से हो गये और टैंकर भी पलट गया. बताया जाता है कि टैंकर बस से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

दूध के टैंकर ने बस को पीछे से मारी टक्कर 

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसबी शिरोडकर ने घटना के संबंध में बताया कि बिहार के सिवान से एक डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी. तभी तड़के करीब पांच बजे बांगरमऊ इलाके में जोजीकोट गांव के पास दूध के टैंकर ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान दोनों में टक्कर हो गयी. हादसे में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इनमें 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जान गंवाने वालों में बस और टैंकर चालक भी हैं. हादसे में 19 लोग घायल हो गये.. हादसे की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने उन्नाव सड़क हादसे पर दुख जताया है. साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow