विधानसभा उपचुनाव : बिहार की रूपौली समेत सात राज्यों की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी

NewDelhi :    बिहार की रूपौली समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. 13 विधानसभा सीटों में बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड […]

Jul 10, 2024 - 17:30
 0  3
विधानसभा उपचुनाव :  बिहार की रूपौली समेत सात राज्यों की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी

NewDelhi :    बिहार की रूपौली समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. 13 विधानसभा सीटों में बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ व मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा व मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ सीटे शामिल हैं. इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आयेंगे.

13 विधानसभा सीटें हो गयी थी खाली

बता दें कि 13 विधानसभा सीटें खाली हो गयी थी. इन सीटों पर कोई विधायक नहीं थे. इसका कारण विधायकों का निधन और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद विधायकी से इस्तीफा देना है. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटें खाली होने के बाद चुनाव आयोग ने 14 जून को इन सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए  नोटिफिकेशन जारी किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी. वहीं स्क्रूटनी 24 जून को पूरी हुई थी. जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून थी.

13 विधानसभा सीटें खाली होने की वजह

  1. रुपौली (बिहार) :  विधायक बीमा भारती :  इस्तीफा
  2. रानाघाट (दक्षिण पश्चिम बंगाल)  मुकुटमणी अधिकारी :  इस्तीफा
  3. रायगंज (पश्चिम बंगाल)  :  विधायक कृष्णा कल्याणी :  इस्तीफा
  4. बगदा (पश्चिम बंगाल) :  बिस्वाजीत दास :  इस्तीफा
  5. माणिकताला (पश्चिम बंगाल) :  विधायक सधन पांडे :  निधन
  6. विक्रावंदी (तमिलनाडु) :  विधायक थिरू एन पी :   निधन
  7. अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश) :  विधायक कमलेश प्रताप :  इस्तीफा
  8. बद्रीनाथ (उत्तराखंड) :  राजेंद्र सिंह :  इस्तीफा
  9. मंगलौर (उत्तराखंड) : विधायक सरवत अंसारी : निधन
  10. जालंधर (वेस्ट पंजाब) : विधायक शीतल अंगुरल :  इस्तीफा
  11. देहरा (हिमाचल प्रदेश) : विधायक होशयार सिंह : इस्तीफा
  12. हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) : आशीष शर्मा :  इस्तीफा
  13. नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) : केएल ठाकुर :  इस्तीफा

तीन लाख मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला 

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. उपचुनाव के लिए 321 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 291 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 3.13 लाख मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़ राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब वह राजद उम्मीदवार के तौर पर यह उपचुनाव लड़ रही हैं. वहीं जद (यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है. कलाधर प्रसाद मंडल ने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमायी थी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.

पश्चिम बंगाल की चार विधासभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग 

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों (रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा व मणिकताला) पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. इन विधानसभा क्षेत्रों में 1,097 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रो में सुरक्षाबलों की लगभग 70 कंपनी तैनात हैं. चार विधानसभा सीटों में से तीन निर्वाचन क्षेत्र राज्य के दक्षिणी हिस्से में हैं, जिनमें मानिकतला, रानाघाट दक्षिण और बगदाह शामिल हैं. वहीं चौथा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर बंगाल का रायगंज है. चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 10 लाख मतदाता हैं.

सीएम सुखविंदर की पत्नी समेत 13 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को तीन विधानसभा सीटों (देहरा, हमीरपुर और नालागढ़) में सुबह सात बजे मतदान जारी है. 2,59,340 मतदाता  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी समेत 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 315 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कतारों में खड़े दिखायी दिये. ये तीनों सीटें निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गयी थीं. इन विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान किया था. इसके अगले दिन ही तीनों भाजपा में शामिल हो गये थे. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने तीन जून को तीनों का इस्तीफे मंजूर किया था. भाजपा ने तीनों विधायकों को उनके निवार्चन क्षेत्रों से ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुक्खु की पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा से प्रत्याशी बनाया है. उसने हमीरपुर से एक बार फिर पुष्पिंदर वर्मा पर दांव लगाया है. जबकि नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया है, जो भारतीय राष्ट्रीय व्यापार संघ की हिमाचल इकाई के पांच बार के कांग्रेस अध्यक्ष हैं.

तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर भी हो रहा उपचुनाव

तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदाता सुबह सात बजे से ही उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. विक्रवांडी में कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2.34 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.15 लाख पुरुष और 1.18 महिलाएं शामिल हैं. विक्रवांडी से द्रमुक विधायक ए पुघाझेंडी का गत छह अप्रैल को निधन होने के कारण यह सीट खाली हो गयी थी. विक्रवांडी में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रत्याशी अन्नियूर शिवा, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) उम्मीदवार सी अंबुमणि और नाम तमिलर काची (एनटीके) प्रत्याशी के अबिनय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और उसकी सहयोगी देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) ने उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

1,71,963 मतदाता के हाथ 15 उम्मीदवार की किस्मत

पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. जालंधर पश्चिम में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां प्रमुख राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार हैं. इस सीट पर कुल 1,71,963 मतदाता हैं, जिनमें से 89,629 पुरुष, 82,326 महिलाएं और आठ ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जालंधर पश्चिम सीट शीतल अंगुरल के ‘आप’ विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गयी थी. वह मार्च में भाजपा में शामिल हो गये थे. पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा है, जो पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व विधायक भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं. वहीं, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर पर दांव लगाया है, जो जालंधर की पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर और पांच बार की नगर निगम पार्षद हैं. दूसरी ओर, भाजपा ने शीतल अंगुरल को मैदान में उतारा है, जो पहले ‘आप’ से यहां के विधायक थे. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पहले सुरजीत कौर को टिकट दिया था. लेकिन पार्टी ने बाद में उनसे समर्थन वापस ले लिया. शिअद ने बाद में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार का समर्थन करने की घोषणा की.

उत्तराखंड में मंगलौर, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव

उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह आठ मतदान जारी है. मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. वहीं बद्रीनाथ में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस साल मार्च में इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी. मंगलौर में बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना पर दांव लगाया है. मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है. बद्रीनाथ में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व अधिकारी हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी, जबकि पेशे से पत्रकार नवल खाली निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बद्रीनाथ से किस्मत आजमा रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow