एक्जिट पोल से शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 2622 अंक उछला, लार्सन टॉप गेनर

LagatarDesk : एक्जिट पोल के आने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 19996.08 अंक उछलकर 75957.39 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी भी 855.50 अंकों की तेजी के साथ 23386.20 के स्तर पर […]

Jun 3, 2024 - 17:30
 0  8
एक्जिट पोल से शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 2622 अंक उछला, लार्सन टॉप गेनर

LagatarDesk : एक्जिट पोल के आने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 19996.08 अंक उछलकर 75957.39 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी भी 855.50 अंकों की तेजी के साथ 23386.20 के स्तर पर शुरू हुआ. शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनट में सेंसेक्स 2523.16 अंकों की बढ़त पर 76484.47 के लेवल पर कारोबार करने लगा. वहीं शुरुआती कारोबार की तुलना में निफ्टी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद निफ्टी 807.75 अंक उछलकर 23338.45 के लेवल पर नजर आ रहा है.  वहीं 9 बजकर 14 मिनट में सेंसेक्स 2621.98 अंकों की बढ़त के साथ 76583.29 के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 807.20 अंकों की तेजी के साथ 23337.90 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है.

लार्सन के शेयरों में 3.07 फीसदी का उछाल

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 20 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड लार्सन के शेयरों में 3.07 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टीसीएस और नेस्ले के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप गेनर की श्रेणी में लार्सन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड कॉप के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर 

बीएसई सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंकस आईटीसी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, रिलायंस, टाटा मोटर्सस एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं  सनफार्मा, एक्सिस बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स और एचयूएल लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

भारी उतार-चढ़ाव के बाद भी बीते सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ

बता दें कि बीते कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला था. इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था. हालांकि पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मामूली 76 अंकों के उछाल के साथ 73,961.31 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 22,530.70 के स्तर पर समाप्त हुआ था. सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 76,009.68 है. वहीं निफ्टी का 52 वीक का हाई लेवल 23,110.80 है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow