एफ-35 लड़ाकू विमानों से लैस यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया रवाना
Washington : अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पश्चिम एशिया में निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी भेजे जाने का आदेश दिया है. साथ ही यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप को और तेजी से इलाके की तरफ बढ़ने का निर्देश दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. US Defense Secretary Lloyd […] The post एफ-35 लड़ाकू विमानों से लैस यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया रवाना appeared first on lagatar.in.
Washington : अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पश्चिम एशिया में निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी भेजे जाने का आदेश दिया है. साथ ही यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप को और तेजी से इलाके की तरफ बढ़ने का निर्देश दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
US Defense Secretary Lloyd Austin has ordered the deployment of a guided missile submarine to the Middle East, the Pentagon said, as the region braces for possible attacks by Iran and its allies after the killing of senior members of Hamas and Hezbollah https://t.co/8ZOixqyYHH
— Reuters (@Reuters) August 12, 2024
ऑस्टिन ने ये आदेश ऐसे समय में जारी किये हैं, जब अमेरिका और उसके सहयोगी तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया और बेरूत में प्रमुख हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकुर की हत्या के बाद क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम करने के लिए इजराइल और हमास के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने की कोशिशों में जुटे हैं.
इजराइल की रक्षा के लिए अमेरिका हर संभव उपाय करेगा
अधिकारियों को इन हत्याओं के बाद ईरान और हिजबुल्ला द्वारा जवाबी हमले किये जाने की आशंका है. यही कारण है कि अमेरिका पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में बताया कि ऑस्टिन ने इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की और इजराइल की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया. राइडर के अनुसार, गैलेंट से बातचीत में ऑस्टिन ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य बलों की उपस्थिति और क्षमताओं को मजबूत करने का उल्लेख किया.
विमानवाहक पोत जल्द ही सेंट्रल कमांड क्षेत्र में पहुंच जायेगा
एशिया प्रशांत क्षेत्र में मौजूद यूएसएस अब्राहम लिंकन को इस क्षेत्र में यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमानवाहक स्ट्राइक ग्रुप की जगह लेने का पहले ही आदेश दिया जा चुका है. यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट पश्चिम एशिया से जल्द ही वापस आना शुरू करेगा. ऑस्टिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि यूएसएस अब्राहम लिंक इस महीने के अंत तक सेंट्रल कमांड क्षेत्र में पहुंच जायेगा. रविवार को यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ऑस्टिन के ताजा आदेश का क्या तात्पर्य है या यूएसएस अब्राहम लिंकन’ कितनी जल्दी पश्चिम एशिया की ओर बढ़ेगा. इस विमान वाहक पोत पर एफ-35 लड़ाकू विमानों के अलावा एफ/ए-18 लड़ाकू विमान तैनात हैं.
इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गयी
राइडर ने यह भी नहीं बताया कि यूएसएस जॉर्जिया निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी कितनी जल्दी इस क्षेत्र में पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि ऑस्टिन और गैलेंट ने गाजा में इजराइल के सैन्य अभियानों और आम नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के महत्व पर भी चर्चा की. इससे एक दिन पहले फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने बताया कि गाजा सिटी में शरणार्थी शिविर में तब्दील एक स्कूल पर शनिवार तड़के हुए इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच 10 महीने से जारी युद्ध में यह हमला अब तक के सबसे भीषण हमलों में से एक है.
The post एफ-35 लड़ाकू विमानों से लैस यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया रवाना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?