सेबी प्रमुख ने अपने बयान में रिपोर्ट के कई तथ्यों को स्वीकाराः हिंडेनबर्ग

Lagatar Desk देश के बड़े उद्योगपति अदानी और सेबी के प्रमुख माधवी पुरी बुच पर हिंडेनबर्ग ने बड़े आरोप लगाये हैं. माधवी पुरी बुच ने हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी है. उन्होंने दो पन्नों में अपनी बात रखी है. जिसके बाद हिंडेनबर्ग ने उनके पक्ष को टैग करते हुए एक्स पर लिखा […] The post सेबी प्रमुख ने अपने बयान में रिपोर्ट के कई तथ्यों को स्वीकाराः हिंडेनबर्ग appeared first on lagatar.in.

Aug 12, 2024 - 17:30
 0  3
सेबी प्रमुख ने अपने बयान में रिपोर्ट के कई तथ्यों को स्वीकाराः  हिंडेनबर्ग

Lagatar Desk
देश के बड़े उद्योगपति अदानी और सेबी के प्रमुख माधवी पुरी बुच पर हिंडेनबर्ग ने बड़े आरोप लगाये हैं. माधवी पुरी बुच ने हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी है. उन्होंने दो पन्नों में अपनी बात रखी है. जिसके बाद हिंडेनबर्ग ने उनके पक्ष को टैग करते हुए एक्स पर लिखा है- माधवी बुच ने अपने पक्ष में रिपोर्ट के कई तथ्यों को स्वीकार कर लिए हैं. जिसके बाद कई नए सवाल खड़े हो गए हैं.

बुच ने स्वीकार कर लिया है कि मॉरीशस फंड का निवेश हुआ है

हिंडेनबर्ग ने कहा है कि सेबी चीफ बुच ने यह स्वीकार कर लिया है कि विनोद अदानी द्वारा कथित तौर पर निकाली गई राशि के साथ एक अस्पष्ट बरमूडा या मॉरीशस फंड का निवेश हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यह फंड उनके पति के बचपन के दोस्त द्वारा चलाया जाता था, जो उस समय अदानी के निदेशक थे. उल्लेखनीय है कि अदानी मामले में विदेशी निवेश की जांच का जिम्मा सेबी को दिया गया था. यह स्पष्ट रूप से हितों का एक बड़ा टकराव है.

एगोरा एडवाइजरी लिमिटेड (इंडिया) का 99% स्वामित्व अभी भी माधबी बुच के पास

सेबी चीफ माधवी बुच ने अपने बयान में दावा किया है कि उनके द्वारा स्थापित की गई कंसलटेंसी कंपनियां, जिसकी शाखाएं भारत व सिंगापुर में हैं, सेबी में नियुक्ति के बाद वह तुरंत निष्क्रिय हो गईं, उनके पति ने वर्ष 2019 में कार्यभार संभाला. हिंडेनबर्ग ने इस पर कहा है कि 31 मार्च, 2024 तक इसकी नवीनतम शेयरधारकों की सूची के अनुसार, एगोरा एडवाइजरी लिमिटेड (इंडिया) का 99% स्वामित्व अभी भी माधबी बुच के पास है, न कि उनके पति के पास. यह कंपनी अभी भी सक्रिय है और कंसलटेंसी से कमाई कर रही है.

बुच 16 मार्च, 2022 तक एगोरा पार्टनर्स सिंगापुर की 100% शेयरधारक बनी रहीं

, सिंगापुर के रिकॉर्ड के अनुसार, बुच 16 मार्च, 2022 तक एगोरा पार्टनर्स सिंगापुर की 100% शेयरधारक बनी रहीं और सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में अपने पूरे समय के दौरान वह इसकी मालिक रहीं. बुच ने अपने बयान में आगे कहा है कि उनके पति ने वर्ष 2019 से शुरु होने वाली कंस्लटेंसी कंपनियों का इस्तेमाल अज्ञात (भारतीय उद्योग में प्रमुख ग्राहकों) के साथ लेनदेन करने के लिए किया है. इस पर हिंडेनबर्ग ने सवाल उठा है कि क्या इनमें वे ग्राहक भी शामिल हैं, जिन्हें विनियमित करने का काम सेबी को सौंपा गया है?

हिंडेनबर्ग ने अपने बयान में आगे कहा है कि बुच ने अपने बयान में “पूर्ण पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता” का वादा किया गया था, इसे देखते हुए क्या वह (बुच) सार्वजनिक रूप से सिंगापुर की ऑफशोर कंसल्टिंग फर्म, भारतीय कंसल्टिंग फर्म और किसी अन्य संस्था के माध्यम से परामर्श देने वाले ग्राहकों की पूरी सूची और संलग्नताओं का विवरण जारी करेगी, जिसमें उनकी या उनके पति की रुचि हो सकती है?

The post सेबी प्रमुख ने अपने बयान में रिपोर्ट के कई तथ्यों को स्वीकाराः हिंडेनबर्ग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow