Katras : मोदीडीह 6/10 के ग्रामीणों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन किया .इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही 28 जून को अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी. ग्रामीणों ने कहा कि हिलटॉप कंपनी लोगों को बिना सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किए ही लगातार परियोजना का विस्तार कर रही है. कंपनी मनमानी ढंग से लोगों के आवास के बगल में खनन कर रही हैं. साथ ही परियोजना में असुरक्षित तरीके से ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे लोगों के आवासों में दरारें आ गई है. ब्लास्टिंग के पत्थरों से कई बार लोग जख्मी भी हो चुके हैं . इससे लोगों को हमेशा अनहोनी का भय सता रहा है .
मिलीभगत से हो रही लाखों की कोयला तस्करी
ग्रामीणों ने कहा कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से आउटसोर्सिंग से रातों रात लाखों रुपए की कोयला तस्करी की जा रही है . लोगों ने बताया कि 6/10 के ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है. जगह खाली करने के लिए हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है. पानी की सप्लाई काटी जा रही है. बताया गया कि 6/10 के ग्रामीण हिलटॉप तथा बीसीसीएल प्रबंधन के तौर तरीके से परेशान हैं. इसलिए ग्रामीण हिलटॉप कंपनी का 28 जून से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे. साथ ही ग्रामीण प्रबंधन द्वारा मानवाधिकारों तथा मौलिक अधिकारों के हनन के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी.मौके पर गुड़िया कुमारी , गुड़िया खातून, बिंदु देवी, दुर्गी देवी, पूजा देवी, फुलमनी देवी,सुनीता देवी, आशा देवी, बसंती देवी, रुबनी देवी सहित अन्य मौजूद थे.