Jamshedpur : कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास पर महासंघ में असंतोष, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

Jamshedpur (Anand Mishra) : दुमका स्थित एसपी कॉलेज के एक तृतीय वर्ग कर्मचारी अमर आर्चर टुडू ने पिछले दिनों सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन पर एरियर भुगतान के मामले में परेशान करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था. इस पर झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने चिंता जतायी है. महासंघ के […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  3
Jamshedpur : कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास पर महासंघ में असंतोष, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

Jamshedpur (Anand Mishra) : दुमका स्थित एसपी कॉलेज के एक तृतीय वर्ग कर्मचारी अमर आर्चर टुडू ने पिछले दिनों सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन पर एरियर भुगतान के मामले में परेशान करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था. इस पर झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने चिंता जतायी है. महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय एवं प्रांतीय महामंत्री विश्वंभर यादव ने कहा है कि झारखंड जैसे आदिवासी प्रदेश के लिए यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उच्च न्यायालय से न्यायादेश पारित किये जाने के बावजूद विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें एरियर की राशि का भुगतान नहीं किया गया. ऐसी घटना विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकारी तंत्र की कार्य प्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़ी करती है. इसे लेकर सभी कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया. श्री यादव ने कहा कि महासंघ, सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के कार्यक्रमों का सम्पूर्ण समर्थन करता है. झारखंड सरकार इन कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर यथाशीघ्र पूर्ति करे अन्यथा महासंघ राज्य स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मस्जिदों में अदा की जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज, तैयारी में जुटा मुस्लिम समाज 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow