घाटशिला में पीएम मोदी की चुनावी सभा कल, सुरक्षा में 7 IPS, 35 DSP और 2500 जवान रहेंगे तैनात

एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान Ranchi :  पीएम नरेंद्र मोदी कल (रविवार) को जमशेदपुर के घाटशिला में ताम्र प्रतिभा मंच मैदान (मऊभंडार) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा में  सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा की कमान अपने जिम्मे लिया है. इसको लेकर एसपीजी […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  4
घाटशिला में पीएम मोदी की चुनावी सभा कल, सुरक्षा में 7 IPS, 35 DSP और 2500 जवान रहेंगे तैनात
  • एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान

Ranchi :  पीएम नरेंद्र मोदी कल (रविवार) को जमशेदपुर के घाटशिला में ताम्र प्रतिभा मंच मैदान (मऊभंडार) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा में  सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा की कमान अपने जिम्मे लिया है. इसको लेकर एसपीजी की टीम गुरुवार को ही घाटशिला पहुंच चुकी थी. एसपीजी ने शुक्रवार को गोल्फ मैदान में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की दो बार लैंडिग कराकर स्थल की जांच की. वहीं शनिवार को गोल्फ मैदान में प्री-रिहर्सल किया गया. जबकि कल रविवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के चॉपर की उक्त स्थल पर लैंडिंग होगी.

सात आईपीएस पर भी सुरक्षा का जिम्मा

एसपीजी के अलावा पीएम की सुरक्षा को लेकर सात आईपीएस भी लगाये गये हैं. इनमें जोनल आइजी अखिलेश झा, कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, रेल एसपी प्रवीण पुष्कर, सुधांशु जैन व एक आईपीएस शामिल हैं. इसके अलावा 35 डीएसपी और 2500 जवानों को भी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.

डीएसपी रैंक के 35 अफसरों की भी तैनाती

पीएम की सुरक्षा में जिन 35 डीएसपी रैंक के अफसरों की तैनाती की गयी है, उनमें मनीष कुमार, जयश्री कुजूर, नूर मुस्तफा अंसारी, आलोक कुमार, बनारसी प्रसाद, नयन सुख, पतरस बिरूआ, राजवल्लभ पासवान, अरुणा मिश्रा, मंजू कुमारी, झानो हांसदा, मनोज कुमार ठाकुर, प्रभाष नाथ मिश्रा, जय प्रकाश टोप्पो, अनिमेष गुप्ता, सुजीत राय, सतीश कुमार सिन्हा, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, यदु साव, अनूप बड़ाइक, महावीर शिलानंद किंडो, धीरेंद्र नारायण बंका, जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, हेलेन सोय, तारामणि बाखला, नोएल भूषण मिंज, रफायल मुर्मू, अलबिनुसा बाड़ा, प्रदीप उरांव, राजेश कुमार, वीरेंद्र टोप्पो, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार, श्रीनिवास और बहामन टूटी शामिल हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow