झारखंड के अलग-अलग कोर्ट में माननीयों के खिलाफ 134 केस पेंडिंग

Vinit Abha Upadhyay Ranchi :   झारखंड में दागी राजनेताओं की कमी नहीं है. ऐसे नेता सभी पार्टियों में हैं और उन पर लंबित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग MP-MLA कोर्ट में इनके खिलाफ करीब 134 मामले लंबित हैं. जिलावार लंबित मामलों की […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  4
झारखंड के अलग-अलग कोर्ट में माननीयों के खिलाफ 134 केस पेंडिंग

Vinit Abha Upadhyay

Ranchi :   झारखंड में दागी राजनेताओं की कमी नहीं है. ऐसे नेता सभी पार्टियों में हैं और उन पर लंबित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग MP-MLA कोर्ट में इनके खिलाफ करीब 134 मामले लंबित हैं.

जिलावार लंबित मामलों की संख्या : 

  • रांची :  रांची सिविल कोर्ट स्थित MP-MLA की स्पेशल कोर्ट में सिर्फ 43 मामले लंबित हैं.
  • धनबाद :  देश में कोयले के लिए मशहूर धनबाद जिले में भी नेताओं के खिलाफ लंबित मामलों की संख्या कम नहीं है, यहां करीब 18 मामले पेडिंग हैं.
  • जमशेदपुर :   लौह नगरी के नेताओं के खिलाफ 16 मामले लंबित हैं.
  • दुमका :  दुमका सिविल कोर्ट में अलग-अलग पार्टी के नेताओं के खिलाफ कुल 22 मुकदमों का ट्रायल लंबित है.
  • हजारीबाग :   हजारीबाग सिविल कोर्ट में एक दर्जन नेता मुकदमा झेल रहे हैं.
  • पलामू :  पलामू में भी नेताओं पर लंबित मुकदमों की संख्या कम नहीं है. यहां करीब 23 नेताओं के खिलाफ ट्रायल लंबित है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी राजनेताओं के खिलाफ इतने मामले लंबित

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वर्ष पूर्व देश के सभी हाईकोर्ट को राजनेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये थे. इसके बावजूद दागी नेताओं के खिलाफ इतने मामले लंबित हैं. झारखंड हाइकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के आलोक में स्वतः संज्ञान भी लिया है. जिसे जनहित याचिका में तब्दील कर सुनवाई की जा रही है. अदालत कई बार राज्य सरकार और सीबीआई से माननीयों के खिलाफ दर्ज मामलों और उन मामलों में ट्रायल की स्थिति पर रिपोर्ट भी मांग चुका है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow