हजारीबाग: कमांडो सिक्योरिटी ने मनाया योग दिवस 

Hazaribagh: कमांडो इंडस्ट्रिल सिक्योरिटी फ़ोर्स की ओर से योग शिविर प्रसिद्ध संत कोलमबस महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के थीम- योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी को कमांडो सिक्योरिटी ने अपना कर सफल बनाया. शिविर में रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल, कमांडो के सभी कर्मी, छात्र और हज़ारीबाग़ की जनता ने भाग लिया. कमांडो […]

Jun 22, 2024 - 05:30
 0  4
हजारीबाग: कमांडो सिक्योरिटी ने मनाया योग दिवस 

Hazaribagh: कमांडो इंडस्ट्रिल सिक्योरिटी फ़ोर्स की ओर से योग शिविर प्रसिद्ध संत कोलमबस महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के थीम- योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी को कमांडो सिक्योरिटी ने अपना कर सफल बनाया. शिविर में रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल, कमांडो के सभी कर्मी, छात्र और हज़ारीबाग़ की जनता ने भाग लिया. कमांडो सिक्योरिटी ने सभी को योग के लिखा टीशर्ट के साथ जूस, केला और पानी की व्यवस्था की. योग गुरु के रूप में बिहार सरकार के अंचल अधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने योग कराया. इस कार्यक्रम में सिंह की नेचर विलेज संस्था ने अहम भूमिका निभाई. कमांडो सिक्योरिटी संस्था के मुखिया नवल किशोर सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से चली आ रही योग पद्धति हमारी सभ्यता और संस्कृति का अहम हिस्सा है. संस्था के सहमुखीय टुनटून सिंह ने कहा कि भारत को योगगुरु से विश्वगुरु के सफ़र में हम सब साथ हैं.

इसे भी पढ़ें – खत्म हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow