Kathara : जारंगडीह खेतको दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा आरती का आयोजन किया गया और इस दौरान नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया. यह आयोजन युगांतर भारती दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन एवं देवनंद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित किया गया. गंगा दशहरा आरती और पूजन कार्यक्रम पंडित आरके मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न किया गया. इस कार्यक्रम में श्रवण सिंह , बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, सूरजमल नायक मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए. जंहा आंदोलन के स्थानीय संयोजक श्रवण सिंह ने बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष दामोदर बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में दामोदर महोत्सव आयोजित किया जाता है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
इस दौरान नदियों को स्वच्छ सुंदर रखने का संकल्प लिया जाता है. यह कार्यक्रम चूल्हा पानी के उद्गम स्थल से लेकर पश्चिम तक 27 केदों पर आयोजित किया जाता है, जो दामोदर बचाव के प्रांतीय अध्यक्ष सरजू राय के नेतृत्व में आयोजित किया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं रखने के लिए लोगों को प्रेरित करना है. वहीं इस दौरान बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने भी स्थानीय लोगों से नदियों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं रखने के लिए सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम में गौतम राम,अशोक मंडल, पर्यावरण सखी दीपमाला देवी,सीता देवी,ज्योती कुमारी,सुशीला देवी,छोटन यादव, हेमंत कुमार नायक,भीम यादव, श्याम कुमार नायक सहित अन्य कई लोग शामिल थे.