बोकारो : कसमार में माकपा के कई कार्यकर्ता भाकपा माले में शामिल

Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर में शनिवार को भाकपा माले का मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में माकपा के कसमार प्रखंड सचिव शकुर अंसारी समेत कई कार्यकर्ता भाकपा माले में शामिल हुए. पार्टी के नेताओं ने सभी का स्वागत किया और उन्हे सदस्यता दिलाई. भाकपा माले राज्य कमेटी के […]

Feb 17, 2025 - 05:30
 0  2
बोकारो : कसमार में माकपा के कई कार्यकर्ता भाकपा माले में शामिल

Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर में शनिवार को भाकपा माले का मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में माकपा के कसमार प्रखंड सचिव शकुर अंसारी समेत कई कार्यकर्ता भाकपा माले में शामिल हुए. पार्टी के नेताओं ने सभी का स्वागत किया और उन्हे सदस्यता दिलाई. भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि देश के हिंदी भाषी क्षेत्रों में भाकपा माले लाल लाल झंडे सबसे मजबूत ताकत के रूप में उभरी है.

भाकपा माले में शामिल होने वालों में शकूर अंसारी, उमाशंकर महाराज, मुमताज अंसारी, प्रेमचंद घासी, सहदेव महतो, महफूज अंसारी, जुगल करमाली, अरुण कुमार महतो, साहबान अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, बादल जायसवाल मुख्य हैं. मौके पर भाकपा मामले के बोकारो जिला सचिव देव द्वीप सिंह दिवाकर, राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट गंगाधर महतो, अभीविलास भगत, जब्बार अंसारी, राजू महतो, नित्यानंद महतो, नरेश ठाकुर, लोकनाथ सिंह, गोबिंद गंझू, सुरेश गंझू, मृत्युंजय महतो, साधु चरण महतो आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : बेरमो में घर से दिनदहाड़े नकद सहित लाखों के गहने ले भागे चोर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow