कर्नाटक के बेलगाम में एक के बाद एक आठ वाहनों के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

 Belgaum : कर्नाटक के बेलगाम में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है. शहर के निप्पानी स्थवनिधि घाट के पास 8 वाहन एक के बाद लगातार टकराते चले गये. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों में दो बाइक सवार और दो कार सवार […] The post कर्नाटक के बेलगाम में एक के बाद एक आठ वाहनों के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल appeared first on lagatar.in.

Sep 16, 2024 - 17:30
 0  2
कर्नाटक के बेलगाम में एक के बाद एक आठ वाहनों के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

 Belgaum : कर्नाटक के बेलगाम में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है. शहर के निप्पानी स्थवनिधि घाट के पास 8 वाहन एक के बाद लगातार टकराते चले गये. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों में दो बाइक सवार और दो कार सवार शामिल हैं.. घटनास्थल की तस्वीरें जो सामने आयी हैं, उसमें टैंकर के नीचे एक कार बुरी तरह फंसी हुई देखी जा सकती है. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  हादसे के समय वहां चीख पुकार मच गयी. देखते देखते सिलसिलेवार एक के बाद एक वाहन टकराते चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

निप्पानी स्थित अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है

मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार कंटेनर वाहन के चालक की लापरवाही से तीन कार, दो लॉरी, एक कंटेनर और बाइक चपेट में आ गये. निप्पानी स्थित अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. यह घटना निप्पानी शहर थाना क्षेत्र की है. जान गंवाने वाले लोगों की पहचान संतोष गणपति माने, रेखा गादीवद्दर, जबीन मनकादरा और दिलादारा मुल्ला के रूप में हुई है. मृत गणपति और रेखा बाइक पर थे, जबकी जबीन और दिलादारा वैगनार के यात्री थे.

जादेगोंडानहल्ली के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर

एक अन्य मामले में तुमकुर जिले के मधुगिरि के बाहरी इलाके जादेगोंडानहल्ली के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आयी है.. मृतकों की पहचान गौतम (26) और बंदरहल्ली के अनिल (26) के रूप में की गयी है. यह घटना जिले के मधुगिरी थाना क्षेत्र में हुई. मधुगिरी थाने के पीएसआई विजय कुमार ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. एक और दुर्घटना तुमकुर जिले के गुब्बी तालुक में हुई. ये डोड्डागुनी के पास घटी. जहां एक हुंडई कार के डिवाइडर से टकराने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई. जिसकी पहचान शालिनी के रूप में हुई है

The post कर्नाटक के बेलगाम में एक के बाद एक आठ वाहनों के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow