कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, रिजिजू- नड्डा कांग्रेस पर बरसे, पूछा, संविधान क्यों बदलना चाहते हैं?

 NewDelhi :  आज सोमवार को संसद के दोनों सदनों में राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही   हंगामा शुरू हो गया. मुद्दा कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण का था. राज्यसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्यों के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि वह मुस्लिम आरक्षण के लिए […]

Mar 24, 2025 - 17:30
 0  2
कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, रिजिजू- नड्डा कांग्रेस पर बरसे, पूछा, संविधान क्यों बदलना चाहते हैं?

 NewDelhi :  आज सोमवार को संसद के दोनों सदनों में राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही   हंगामा शुरू हो गया. मुद्दा कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण का था.

राज्यसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्यों के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि वह मुस्लिम आरक्षण के लिए बाबा साहब के बनाये संविधान को क्यों बदलना चाहती है.

किरेन रिजिजू ने कहा कि  विपक्ष के नेता कांग्रेस के अध्यक्ष जो इस सदन में हैं, उनको जवाब देना चाहिए. बता दें कि हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी.

खड़गे ने कहा- बाबा साहब का बनाया संविधान कोई बदल नहीं सकता

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब देते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया. उसे कोई बदल नहीं सकता. इसकी रक्षा के लिए हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. किसने कह दिया कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं.

इस पर किरेन रिजिजू ने टोकते हुए कहा, मुस्लिम लीग की पॉलिसी, जिसे बाबा साहब ने रिजेक्ट कर दिया था, उसे लागू कर कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. इस क्रम में किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार द्वारा सदन में दिया गया वक्तव्य सुनाया और कांग्रेस अध्यक्ष को कार्रवाई करने की चुनौती दी.

जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस संविधान की धज्जियां उड़ा रही 

राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, बाबा साहब ने स्पष्ट रूप से कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. जो कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षक बनती है, उसी कांग्रेस की सरकार ने साउथ में मुस्लिमों के लिए कॉन्ट्रैक्ट में चार फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है.

जेपी नड्डा ने  कहा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने वहां के सदन में कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम संविधान को बदलेंगे. तंज कसा कि ये लोग संविधान के बड़े रक्षक बनते हैं. वहां संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया गया है. विपक्ष के नेता को इसका जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस नेता कहता है, मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलेंगे

उधर लोकसभा की कार्यवाही फिर जब शुरू हुई तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक  मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा, भारत के संविधान में धर्म के नाम पर कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ नेता संवैधानिक पद पर बैठकर जब यह कहता है कि मुस्लिम आरक्षण देने के लिए संविधान बदला जायेगा. हम यह  बर्दाश्त नहीं करेंगे. आप(कांग्रेस) कर्नाटक में संविधान बदलने की बात करते हैं और यहां बाबा साहब की फोटो लेकर के नाटक करते हैं.

किरेन रिजिजू ने मांग की कि संवैधानिक पद पर बैठे उस व्यक्ति को तुरंत बर्खास्त करें. संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.

मैंने यह नहीं कहा कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं

डीके शिवकुमार ने सफाई देते हुए कहा, मैं श्री नड्डा से ज़्यादा समझदार और वरिष्ठ राजनेता हूं. मैं पिछले 36 सालों से विधानसभा में हूं,। मेरे पास बुनियादी सामान्य ज्ञान है. मैंने यूं ही कह दिया था कि विभिन्न निर्णयों के बाद बहुत सारे बदलाव होंगे.

पिछड़े वर्गों के कोटे के अनुसार आरक्षण दिया गया है. मैंने यह नहीं कहा कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं. वे जो भी उद्धृत कर रहे हैं वह गलत है. वे इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं.

यह हमारी पार्टी है जो इस देश में संविधान लायी. कहा कि मैं इस पर विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करूंगा. मैं केस लड़ूंगा. वे मेरी बात को गलत तरीके से उद्धृत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : शिंदे पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow