किरीबुरु : छोटानागरा के राकाडबरा में आखिर कब लगेगा सोलर चालित जलमीनार!
Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा पंचायत के छोटानागरा गांव स्थित राकाडबरा टोला में पिछले चार महीनों से डीप बोरिंग कर सोलर चालित जलमीनार व पेयजल आपूर्ति कार्य प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. गांव के मुंडा बिनोद बारीक ने बताया की राकाडबरा में डीप बोरिंग हो चुका है. संवेदक द्वारा समरसेवल, सोलर […]
Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा पंचायत के छोटानागरा गांव स्थित राकाडबरा टोला में पिछले चार महीनों से डीप बोरिंग कर सोलर चालित जलमीनार व पेयजल आपूर्ति कार्य प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. गांव के मुंडा बिनोद बारीक ने बताया की राकाडबरा में डीप बोरिंग हो चुका है. संवेदक द्वारा समरसेवल, सोलर प्लेट आदि लाकर भी महीनों से रखा गया है लेकिन उसे आज तक फीट नहीं किया गया है. इससे इस भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को पेयजल हेतु परेशान होना पड़ रहा है. बिनोद बारीक ने बताया की उक्त डीप बोरिंग के दौरान अन्य गांवों में भी डीप बोरिंग किया गया था.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : गावां में करंट से महिला झुलसी, हालत गंभीर
बाकी गांवों का सोलर चालित जलमीनार से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ हो गया है लेकिन सिर्फ यहीं नहीं होना अनेक सवाल खडा़ करता है. मुंडा ने बताया की छोटानागरा गांव के ग्वाला टोली, लोहार टोली और उपर टोली में भी एक-एक सोलर चालित जलमीनार लगाने की आवश्यकता है. इन तीनों टोली में वहां पहले से मौजूद चापाकल में समरसेबल डालकर सोलर चालित सिस्टम फीटकर यहाँ पेयजल आपूर्ति करने की जरुरत है ताकि इन टोलों के लोगों को भी पानी हेतु परेशान नहीं होना पडे़.
इसे भी पढ़ें : रांची रेंज के DIG की अपील – 25 मई को जरूर मतदान के लिए निकलें
हल्की वर्षा से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु का तापमान गिरा
Kiriburu (Shailesh Singh) : हिल्टॉप, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है. दोपहर में आसमान में अचानक काले बादल छा गए. इसके बाद हल्की वर्षा भी हुई. वर्षा की वजह से तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शाम 5 बजे से 48 घंटे तक बंद हो जाएंगी शराब दुकानें
हालांकि हिल्टॉप में वर्षा थोड़ी अधिक हुई, जबकि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में सिर्फ बूंदा-बांदी हुई. गुरुवार को किरीबुरु का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री एवं अधिकतम 33 डिग्री के आसपास देखने को मिला. हल्की वर्षा की वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया है. लोग इस मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, आगजनी, लाठीजार्ज
किरीबुरु : शाम 5 बजे से 48 घंटे के लिये बंद होगी शराब दुकानें
Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु से लगा ओडि़सा का क्योंझर संसदीय व चम्पुआ विधानसभा सीट पर चुनाव एक साथ 25 मई को होने की वजह से झारखण्ड के किरीबुरु, बडा़जामदा आदि शहरों में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानें 23 मई की शाम 5 बजे से 25 मई की शाम 5 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान लोगों को दुकान से शराब नहीं मिलेगी और ब्लैक में अन्य लोगों द्वारा महंगे दामों पर शराब बेचने का अवैध कार्य चलता रहेगा. उल्लेखनीय है कि किरीबुरु की शराब दुकानें चुनाव के मद्देनजर तीसरी बार बंद होगी. सबसे पहले सिंहभूम लोकसभा सीट पर 13 मई को हुये चुनाव के दौरान 48 घंटे तक बंद थी. क्योंकि किरीबुरु सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है.
इसे भी पढ़ें : रांची रेंज के DIG की अपील – 25 मई को जरूर मतदान के लिए निकलें
दूसरी बार बंदी 20 मई को ओडि़सा के सुन्दरगढ़ लोकसभा व विभिन्न विधान सभा चुनाव के समय बंद हुआ था. किरीबुरु थाना क्षेत्र का करमपदा, सेल की किरीबुरु खदान आदि क्षेत्र का बडा़ हिस्सा सुन्दरगढ़ जिला के सीमा से लगा हुआ है. तीसरी बार 25 मई को होने वाली ओडि़सा के क्योंझर लोकसभा व चम्पुआ विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आज से 48 घंटे के लिये बंद रहेगी. किरीबुरु शहर व सारंडा जंगल ओड़िसा के दो जिला क्योंझर व सुन्दरगढ़ से लगा है.
What's Your Reaction?