कोडरमा : बाइक चोरी के विभिन्न कांडों का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार
Koderma: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाने के अप्राथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार राम के घर पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तिलैया एवं अन्य थाने के मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित कई कांडों का उद्भेदन हो पाया. छापामारी के क्रम में डोमचांच जंगल एवं गझंडी जंगल से […]
![कोडरमा : बाइक चोरी के विभिन्न कांडों का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/10rc_m_158_10052024_1-1.jpg)
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/10rc_m_158_10052024_1-1-100x70.jpg)
Koderma: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाने के अप्राथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार राम के घर पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तिलैया एवं अन्य थाने के मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित कई कांडों का उद्भेदन हो पाया. छापामारी के क्रम में डोमचांच जंगल एवं गझंडी जंगल से चोरी की पांच मोटरसाइकिल को बरामद किया गया और मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न कांडों के 4 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल कुमार राम, सुमित कुमार, विक्की कुमार, अमित कुमार, प्रेम चंद शामिल हैं. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुउपा जीतवाहन उरांव, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा : किसी की औकात नहीं जो आरक्षण समाप्त कर सके- राजनाथ
What's Your Reaction?
![like](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/wow.png)