हजारीबाग : वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर में किया मतदान

लोकसभा चुनाव में वृद्ध मतदाता (85 ) एवं दिव्यांग मतदाता को पहली बार होम वोटिंग की सुविधा Chauparan, Hazaribagh:  लोकसभा चुनाव में वृद्ध मतदाता (85 ) एवं दिव्यांग मतदाता को पहली बार होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है. शुक्रवार को प्रखंड के दो दिव्यांग और एक वरिष्ठ मतदाता ने होम वोटिंग की सुविधा का […]

May 11, 2024 - 05:30
 0  6
हजारीबाग : वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर में किया मतदान

लोकसभा चुनाव में वृद्ध मतदाता (85 ) एवं दिव्यांग मतदाता को पहली बार होम वोटिंग की सुविधा

Chauparan, Hazaribagh:  लोकसभा चुनाव में वृद्ध मतदाता (85 ) एवं दिव्यांग मतदाता को पहली बार होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है. शुक्रवार को प्रखंड के दो दिव्यांग और एक वरिष्ठ मतदाता ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस संबंध में चौपारण सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजय यादव ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 100 ( मध्य विद्यालय अमझर) की दिव्यांग मतदाता किरण कुमारी, मतदान केंद्र संख्या 36 ( प्राथमिक विद्यालय अमरौल, उ भाग ) के दिव्यांग मतदाता मुसाहिद रजा, मतदान केंद्र संख्या 36 (प्राथमिक विद्यालय अमरौल, उ भाग) के वरिष्ठ मतदाता लालधारी सिंह (उम्र 85 वर्ष से अधिक) ने अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मौके पर जिले से आए मतदान कर्मियों ने होम वोटिंग की हर बारीकियों से पहले उन्हें अवगत कराया. तत्पश्चात अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह चौपारण सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजय यादव, जिला से आए दंडाधिकारी अस्सिटेंट इंजीनयर हरविंदर सिंह, जूनियर इंजीनियर शिवनाथ टोप्पो, मतदान कर्मी माइक्रो ऑब्जर्वर डॉ. एस भगत, पी 2 गोपाल कुमार दास, पी 3 इम्तियाज अंसारी, बीएलओ (बूथ संख्या 36) बुला देवी, बीएलओ (बूथ संख्या 100) सुनीता देवी उपस्थित थे. मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बार मतदाताओं ने खुशी जाहिर की.

इसे भी पढ़ें-धनबाद : ढुल्लू महतो अभी से बाहरी-भीतरी करने लगे- अनूप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow