धनबाद : ढुल्लू महतो अभी से बाहरी-भीतरी करने लगे- अनूप

Dhanbad : बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ नूप सिंह ने अपनी पत्नी और धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में शुक्रवार को  जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में वह राजपूत विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह के आवास पर पहुंचे और अनुपमा सिंह के लिए लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने […]

May 11, 2024 - 05:30
 0  7
धनबाद : ढुल्लू महतो अभी से बाहरी-भीतरी करने लगे- अनूप

Dhanbad : बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ नूप सिंह ने अपनी पत्नी और धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में शुक्रवार को  जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में वह राजपूत विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह के आवास पर पहुंचे और अनुपमा सिंह के लिए लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने अभी से बाहरी-भीतरी की बयानबाजी शुरू कर दी है. इसके ठीक उलट अनुपमा सिंह जिस घराने से हैं, वहां कभी भी बाहरी-भीतरी नहीं किया जाता. सबको साथ लेकर चले हैं. कोई जात-पात या भेदभाव नहीं किया जाता है.

उन्होंने कहा कि जो अपनी पार्टी के सांसद व विधायक की इज्जत नहीं करता, वह जनता का भला क्या करेगा. अब जनता को तय करना है कि किसे चुनना है. अनुपमा की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि भाजपा के धनबाद के प्रत्याशी से है, जो महिलाओं का कभी सम्मान नहीं करता. अनूप सिंह ने केंद्र सरकार की नाकामियां और झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : किसी की औकात नहीं जो आरक्षण समाप्त कर सके- राजनाथ 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow