डॉ सदानंद जी महाराज को मिलेगा राजकीय अतिथि का दर्जा, आदेश जारी
Ranchi : स्वामी सदानंद जी महाराज झारखंड दौरे पर हैं. वे रांची के पुंदाग में झारखंड के सबसे बड़े मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर का उद्घाटन 5 जनवरी को करेंगे. वे श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा में भाग लेंगे. वे छह जनवरी को दोपहर 02:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान डॉ स्वामी श्री सदानंद […]
Ranchi : स्वामी सदानंद जी महाराज झारखंड दौरे पर हैं. वे रांची के पुंदाग में झारखंड के सबसे बड़े मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर का उद्घाटन 5 जनवरी को करेंगे. वे श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा में भाग लेंगे. वे छह जनवरी को दोपहर 02:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान डॉ स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के लिए आवासन एवं भोजनादि की व्यवस्था राजकीय अतिथिशाला में सुनिश्चित की जायेगी.
रांची जिला प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था के साथ एक सम्पर्क पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा, जो उनके आगमन से लेकर प्रस्थान एक उनके साथ रहेंगे. साथ ही सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी. श्री सदानंद जी महाराज राजकीय अतिथि रहेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
What's Your Reaction?