Chandil : कुकड़ू के चोकेगाड़िया में टॉस के जरिए हुआ लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का फैसला

Chandil (Dilip Kumar) : कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया फुटबॉल मैदान में कुकड़ू अंचल फुटबॉल समिति के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय आठ दलीय लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदिवासी मूलवासी कुकड़ू अंचल बनाम एसबी कंपनी की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच गोलरहित रहा. इसके बाद पेनाल्टी […]

Jan 5, 2025 - 17:30
 0  1
Chandil : कुकड़ू के चोकेगाड़िया में टॉस के जरिए हुआ लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का फैसला

Chandil (Dilip Kumar) : कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया फुटबॉल मैदान में कुकड़ू अंचल फुटबॉल समिति के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय आठ दलीय लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदिवासी मूलवासी कुकड़ू अंचल बनाम एसबी कंपनी की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच गोलरहित रहा. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ और पेनाल्टी शूटआउट भी ड्रा रहा. वहीं प्रतियोगिता में जीत-हार का फैसला टॉस के जरिए हुआ, जिसमें एसबी कंपनी की टीम विजय हुई. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो शामिल हुईं.

अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. वहीं प्रतियोगिता के समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. विजेता एसबी कंपनी की टीम को नगद एक लाख रुपये और ट्रॉफी एवं उपविजेता आदिवासी मुलवासी कुकड़ू अंचल की टीम को नगद 75 हजार रुपये और एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.

यह थे उपस्थित

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, उप प्रमुख मो एकराम अंसारी, निरंजन महतो, सचिदानंद महतो, समीर कुमार, बिष्णु कुमार, रामभजन कुमार, कमल क्लब के अध्यक्ष रंजीत महतो, ठाकुर सिंह मुंडा, कृतिवास महतो, झूलन कुमार, मनोज कुमार मछुआ, नरोत्तम गोप, गुलाब गोप, गोपेश्वर कुमार, नरोत्तम महतो समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow