वीर बाबा चौहरमल ने समाज को एकजुट किया: मिथिलेश ठाकुर
Garhwa: पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल के समीप वीर बाबा चौहरमल की प्रतिमा का अनावरण किया. इससे पूर्व मंत्री ठाकुर ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. बाबा चौहरमल कल्याण […] The post वीर बाबा चौहरमल ने समाज को एकजुट किया: मिथिलेश ठाकुर appeared first on lagatar.in.
Garhwa: पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल के समीप वीर बाबा चौहरमल की प्रतिमा का अनावरण किया. इससे पूर्व मंत्री ठाकुर ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. बाबा चौहरमल कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित जुलूस में शामिल होकर मंत्री ठाकुर कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल पहुंचे. यहां पासवान समाज की ओर से मंत्री ठाकुर और शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम सहित सभी अतिथियों को माला पहनाकर, तलवार, पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया.
मंत्री ठाकुर ने कहा कि वीर बाबा चौहरमल ने सामंतवादी ताकतों से लोहा लेकर समाज को एकजुट किया. उनके आदर्शो पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पासवान समाज हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा है. इस प्रतिमा अनावरण का सारा श्रेय पूरे पासवान समाज को जाता है. मंत्री ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान राजनेता नहीं बल्कि सामाजिक प्रणेता थे. वे मेरे आदर्श थे. उन्होंने कहा कि गढ़वा तेजी से विकास कर रहा है. हर समाज की पहचान बन रही है. मंत्री ने कहा कि 19 वर्षों तक राज्य का दोहन, गरीबों, दिलतों, पिछड़ों का शोषण होता रहा. अब राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को अधिकार मिल रहा है. विशिष्ट अतिथि बैजनाथ राम ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पासवान समाज की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया है. पासवान समाज हमेशा मंत्री श्री ठाकुर के साथ खड़ा रहेगा.
वीर बाबा चौहरमल में भक्ति व शक्ति का अद्भुत मेल थाः बैजनाथ राम
राम ने कहा कि वीर बाबा चौहरमल में भक्ति और शक्ति का अद्भुत मेल था. इनके पास नैतिकता की भी ताकत थी. मौके पर आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, अंबा, बिहार के पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, गढ़वा के पूर्व डीडीसी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के विशेष सचिव राजेश कुमार राय, सुनील पासवान, रामजी पासवान आदि ने विचार व्यक्त किया. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंदन पासवान, जिप अध्यक्ष शांति देवी, पलामू जिप अध्यक्ष प्रतिमा देवी, सुमन देवी, उर्मिला देवी, बबीता देवी, कविता देवी, सबीता देवी, रामचंर्द्र पासवान, डॉ यासिन अंसारी, सोनल पासवान, रविंद्र पासवान, भरदुल पासवान, सुमेर पासवान, रानी देवी, विरेंद्र पासवान, नरेश पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं वीर बाबा चौहरमल की प्रतिमा अनावरण के मौके पर पासवान समाज के लोगों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सम्मान में उन्हें तराजू पर 10 रुपये के सिक्कों से तौला. साथ ही पासवान समाज के लोगों ने कहा कि मंत्री ठाकुर ने पासवान समाज के मान सम्मान को और आगे बढ़ाया है. पासवान समाज हमेशा मंत्री ठाकुर के साथ खड़ा रहेगा.
इसे भी पढ़ें – विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे सऊदी अरब, मंत्री अब्दुल मजीद ने गर्मजोशी से किया स्वागत
The post वीर बाबा चौहरमल ने समाज को एकजुट किया: मिथिलेश ठाकुर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?