JSCA के एजीएम में नई चयन समिति का गठन, 16 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार को जमशेदपुर के होटल द वेव इंटरनेशनल में संपन्न हुई. बैठक में कुल 446 सदस्य उपस्थित हुए. विदेश में होने के कारण बैठक में एमएस धोनी ऑनलाइन जूम के जरिए शामिल हुए. एजीएम में लगभग सभी एजेंडे को सर्वसम्मति से पारित किया […] The post JSCA के एजीएम में नई चयन समिति का गठन, 16 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित appeared first on lagatar.in.
Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार को जमशेदपुर के होटल द वेव इंटरनेशनल में संपन्न हुई. बैठक में कुल 446 सदस्य उपस्थित हुए. विदेश में होने के कारण बैठक में एमएस धोनी ऑनलाइन जूम के जरिए शामिल हुए. एजीएम में लगभग सभी एजेंडे को सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं थोड़े विरोध के बीच 28 नए सदस्यों के चयन प्रक्रिया को कमिटी ने पास किया. एजीएम में नई चयन समिति का गठन किया गया, जिसमें हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. साथ ही बीसीसीआई टूर्नामेंट में सभी आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाजों को सम्मानित किया गया. जिसमें रणजी ट्रॉफी में विराट सिंह, अनुकूल रॉय, पुरुष अंडर 23 में शिखर मोहन, मनीषी, पुरुष अंडर 19 में वत्सल तिवारी, अभिषेक यादव, पुरुष अंडर 16 में चैतन्य बीर और ईशान ओम को सम्मानित किया गया. वहीं वूमेंस सीनियर में रश्मि गुड़िया, देवयानी प्रसाद, वूमेंस अंडर 23 में प्रियंका लूथरा, नेहा कुमारी साव, वूमेंस अंडर 19 में प्रगति कुमारी, पल्विका राठौर, वूमेंस अंडर 15 में कुमारी पलक और दिव्या राय को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें –JSCA वीमेंस T20 लीग: धनबाद ड्रैगन्स की लगातार तीसरी जीत, दुमका डायनामोज ने जीता पहला मैच
एजीएम के प्रमुख फैसले
1. नई चयन समिति का गठन
सीनियर चयन समिति में सुब्रतो दास (अध्यक्ष), अनवर मुस्तफा, बिनोद खुल्लर, सुब्रतो घोष, ब्रजेश रॉय
जूनियर चयन समिति में सौरभ तिवारी (अध्यक्ष), शाहबाज नदीम, सतीश सिंह, विकास कुमार, राजेश झा
महिला चयन समिति में मिलन दत्ता (अध्यक्ष), जेके सिन्हा, निशिकांत मोहंती, चरणजीत कौर, मनोज कुमार
2. पेंशन योजना की शुरूआत: उन खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी पेंशन योजना को अपनाया गया, जो 2003 के बाद क्रिकेट से सेवानिवृत्त हो गए हैं और जिन्हें बीसीसीआई से कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
3. उन्नत पुनर्वास केंद्र की स्थापना: राज्य के खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाले उपचार और रिकवरी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक उन्नत पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा.
4. जिलों में बुनियादी ढांचे का विकास: जिलों में बुनियादी ढांचे के विकास को मंजूरी दी गयी, ताकि जमीनी स्तर पर क्रिकेट सुविधाओं को बढ़ाया जा सके और खिलाड़ियों के विकास में सहायता की जा सके.
5. जेएससीए के दोनों बैंकरों अर्थात इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए क्रिकेट गियर प्रदान करने के लिए 2-2 लाख रुपये प्रायोजित करने पर सहमति व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें –सीएम फेस पर पार्लियामेंटरी बोर्ड लेगा फैसलाः शिवराज
The post JSCA के एजीएम में नई चयन समिति का गठन, 16 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?