कोसी का पानी छोड़े जाने से साहिबगंज में गंगा में और उफान का खतरा, प्रशासन अलर्ट

Sahibganj : बिहार के कोसी बैराज से शनिवार को 6.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर बढ़ना तय है. इससे साहिबगंज में गंगा में पिछले पांच दिन से आई बाढ़ और विकराल रूप ले सकती है. इसको लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन ने दियारा इलाकों में रहने वाले आबादी को अलर्ट किया है. […] The post कोसी का पानी छोड़े जाने से साहिबगंज में गंगा में और उफान का खतरा, प्रशासन अलर्ट appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  1
कोसी का पानी छोड़े जाने से साहिबगंज में गंगा में और उफान का खतरा, प्रशासन अलर्ट

Sahibganj : बिहार के कोसी बैराज से शनिवार को 6.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर बढ़ना तय है. इससे साहिबगंज में गंगा में पिछले पांच दिन से आई बाढ़ और विकराल रूप ले सकती है. इसको लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन ने दियारा इलाकों में रहने वाले आबादी को अलर्ट किया है. लोगों को तटीय क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए प्रशासन ने कई नावें उपलब्ध कराई हैं. साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए बाढ़ राहत शिविरों में लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. साहिबगंज में शनिवार की सुबह गंगा नदी का जल स्तर 27.95 मीटर था, जो खतरे के निशान से ऊपर है. बिहार के सुपौल में वीरपुर बैराज से दोपहर 12 बजे पानी छोड़ने के बाद जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है. साहिबगंज डीसी ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि गंगा नदी के पास न जाएं और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं.

ज्ञात हो कि साहिबगंज में 22 सितंबर से ही गंगा में बाढ़ की स्थिति है. राजमहल, उधवा, बड़हरवा और तालझारी प्रखंड के 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया था. इसके चलते तीन हजार से अधिक लोगों को घर छोड़कर शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बाढ़ से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. शुक्रवार को बारिश में कमी आने से जलस्तर में कमी आ रही थी, लेकिन अब कोसी से आ रहे पानी की वजह से जलस्तर में फिर तेज वृद्धि होने का अनुमान है. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम की ओर से पांच नंबर जारी किये गए हैं, जिनपर किसी भी समय आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है. बाढ़ में डायरिया जैसी बीमारियों को देखते हुए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा के जरूरी  उपाय करने का निर्देश दिया है. डीसी हेमंत सती, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग व अपर समाहर्ता गौतम भगत ने बाढ प्रभावित क्षेत्र रामपुर दियारा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने साहिबगंज के सीओ समेत अन्य अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें : 6.73 करोड़ से पहाड़ी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मार्च 2026 तक योजना पूरा करने का लक्ष्य

The post कोसी का पानी छोड़े जाने से साहिबगंज में गंगा में और उफान का खतरा, प्रशासन अलर्ट appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow