लातेहार: देसी कट्टा के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
Latehar: बालूमाथ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर की गयी. शनिवार को बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में मोहन गंझू, सागर तुरी, कुलदीप गंझू, लक्ष्मण गंझू उर्फ […]

Latehar: बालूमाथ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर की गयी. शनिवार को बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में मोहन गंझू, सागर तुरी, कुलदीप गंझू, लक्ष्मण गंझू उर्फ मोटू और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि उक्त लोग एक संगठन बनाकर ईंट भट्ठा के संचालकों से लेवी मांगते थे.
उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ लोगों का अपराधिक इतिहास भी है. ये लोग मारपीट, लूट और लेवी मांगने की घटनाएं शामिल रहे हैं. दरअसल एसपी को मिली गुप्त सूचना पर इनकी गिरफ्तारी के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया था. इसका नेतृत्व बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी कर रहे थे. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिंहा, होसेन डांग, विकास कुमार, संतदेव कुमार, अमरवाड़ीह पिकेट एवं मुरपा पिकेट सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






