चांडिल में दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव 10 से, हुई ध्वज पूजा
Chandil : श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा इस वर्ष 10 मार्च से दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को बाबा श्याम का ध्वजा पूजन किया गया. श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे आयोजित दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव मे सभी श्याम प्रेमी रघुनाथपूर से 12 किलोमीटर की दूरी हाथों में […]

Chandil : श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा इस वर्ष 10 मार्च से दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को बाबा श्याम का ध्वजा पूजन किया गया. श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे आयोजित दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव मे सभी श्याम प्रेमी रघुनाथपूर से 12 किलोमीटर की दूरी हाथों में बाबा श्याम का निशान ले पैदल चलकर चांडिल श्याम मंदिर पहुंचेगे.
इस संबंध में कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर बाबा श्याम का भव्य झांकी के साथ सभी श्याम प्रेमी हाथो मे निशान लेकर 10 मार्च को दोपहर 2:11 बजे रघुनाथपूर से चांडिल श्याम मंदिर तक पैदल निशान यात्रा करेंगे. निशान यात्रा मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में बाबा श्याम का नयनाभिराम शृंगार कर ज्योत प्रज्वलित किया जाएगा. कला भवन के भजन गायक रात्रि व्यापी भजन संकीर्तन करेंगे.
वही फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन 10 बजे से बारस का ज्योत पूजन एवं श्याम ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे से सभी श्याम प्रेमियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है. गुरुवार को ध्वज पूजन में मुख्य रूप से संजय चौधरी, पवन शर्मा, विकास रूंगटा, हेमंत चौधरी, अश्विनी शर्मा, नीलकमल जालान, सुभाष शर्मा, पप्पू सुलतानिया, हरीश सुलतानिया सहित कई लोग मौजूद थे.
What's Your Reaction?






