खासमहाल जमीन को दिखाया रैयती, नपे राज्य सेवा के अफसर
राजीव कुमार सिंह के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही Ranchi : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर राजीव कुमार सिंह पर गाज गिरी है. सरकार ने राजीव कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. हजारीबाग सदर के तत्कालीन अंचल अधिकारी राजीव कुमार सिंह पर हजारीबाग कैंटोनमेंट खाता संख्या-68, प्लॉट संख्या-366-387, रकबा क्रमश: 0.24 एकड़ […]
राजीव कुमार सिंह के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही
Ranchi : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर राजीव कुमार सिंह पर गाज गिरी है. सरकार ने राजीव कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. हजारीबाग सदर के तत्कालीन अंचल अधिकारी राजीव कुमार सिंह पर हजारीबाग कैंटोनमेंट खाता संख्या-68, प्लॉट संख्या-366-387, रकबा क्रमश: 0.24 एकड़ और 0.28 एकड कुल रकबा 0.52 एकड़ भूमि, जो खास महाल थी, उसे रैयती भूमि दिखाकर जमाबंदी करने का आरोप है. इसके अलावा सरकारी भूमि का गलत तरीके से खरीद-बिक्री को प्रोत्साहन देने और सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचाकर सरकारी लीज भूमि से प्राप्त हाने वाला राजस्व को क्षति पहुंचाने का भी आरोप है. प्रथम दृष्टया में इनके ऊपर लगे आरोप प्रमाणित पाये गये हैं. आरोपों की जांच के लिए रिटायर्ड आईएएस गणेश कुमार को जांच पदाधिकारी बनाया गया है.
What's Your Reaction?