जामताड़ा : दूध व्यापारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
Jamtara : जामताड़ा पुलिस ने मिहिजाम के दूध व्यापारी नंदलाल यादव की हत्या का 6 दिन के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त दिलीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी अनिमेष नथानी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करने के बाद […]
Jamtara : जामताड़ा पुलिस ने मिहिजाम के दूध व्यापारी नंदलाल यादव की हत्या का 6 दिन के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त दिलीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी अनिमेष नथानी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करने के बाद एसआईटी गठित कर जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि दूध कारोबारी नंदलाल यादव और प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप शर्मा के बीच घटना से चार दिन पहले शराब के नशे में लड़की को लेकर विवाद हुआ था. दिलीप शर्मा ने नंदलाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. गिरफ्तार दिलीप शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल को घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया.
एसपी ने बताया कि दिलीप शर्मा का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसआईटी में एसडीपीओ विकास कुमार लागोरी, साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार यादव, मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सिंह व अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बगोदर में तस्करी को ले जाए जा रहे 30 मवेशी मुक्त कराए गए, 3 तस्कर गिरफ्तार
What's Your Reaction?